Naga Chaitanya Birthday: साउथ अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला ने अपने पति नागा चैतन्य को 39वें जन्मदिन की शुभकमानाएं दी हैं। आज शोभिता ने सोशल मीडिया हैंडल पर दोनों की एक रोमांटिक तस्वीर शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है।
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य साउथ के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। शोभिता ने आज अपने पति चै अक्किनेनी उर्फ नागा चैतन्य के 39वें जन्मदिन पर उनके साथ एक रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों एक-दूजे के साथ बेहद खुश लग रहे हैं, वहीं नागा इस तस्वीर में प्रोटेक्टिव हस्बैंड के रूप में दिखाई दे रहे हैं।
शोभिता का पोस्ट
शोभिता ने पति नागा के जन्मदिन के अवसर पर एक प्यारी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर में नागा चैतन्य पत्नी शोभिता के स्वेटर की जिप लगाते हुए उन्हें ठंड से बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। उन्होंने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो, प्रेमी @chayakkineni।’ वहीं नागा ने शोभिता की इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लाल दिल वाला इमोजी बनाया है।
शोभिता और नागा की शादी
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में एक पारंपरिक तेलुगु समारोह में शादी की। यह शादी परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई। नागा और शोभिता की शादी के कई वीडियो और तस्वीरें काफी समय तक सोशल मीडिया पर छाए रहे।
नागा चैतन्य का वर्कफ्रंट
नागा चैतन्य को आखिरी बार फिल्म ‘थंडेल’ में देखा गया था। अब वह बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट ‘एनसी24’ में दिखाई देंगे, जिसका शीर्षक ‘वृषकर्मा’ है। यह फिल्म सुकुमार द्वारा लिखित और कार्तिक दंडू द्वारा निर्देशित है। फिल्म का पहला पोस्टर और फिल्म का टाइटल आज अभिनेता के 39वें जन्मदिन पर जारी किया गया है।
Courtsyamarujala.com



