Saturday, September 13, 2025
spot_img
HomeEntertainmentSon Of Sardaar 2: अजय ने शेयर किए 'सन ऑफ सरदार 2'...

Son Of Sardaar 2: अजय ने शेयर किए ‘सन ऑफ सरदार 2’ के नए पोस्टर, पूछा- क्या स्कॉटलैंड में खुद को बचा पाएगा?

‘Son Of Sardaar 2’ New Poster: अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर जारी किया है। पोस्टर को देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं। आइए जानते हैं ‘सन ऑफ सरदार 2’ के बारे में।
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर पहली बार ‘सन ऑफ सरदार 2’ में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म की रिलीज की तारीख का एलान किया गया है। फिल्म को लेकर फैंस काफी अत्साहित हैं। आज अजय देवगन ने फल्म के दो नए पोस्टर शेयर किए और कुछ ही समय में यह वायरल हो गए। ‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अजय देवगन ने शेयर किए नए पोस्टर
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अजय देवगन ने नए पोस्टर शेयर करते हुए लिखा ‘वह पंजाब से बच गया…क्या वह स्कॉटलैंड से बच पाएगा? ‘सन ऑफ सरदार 2′ इस 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सरदार दोबारा आ रहा है।’
इससे पहले, अभिनेता ने एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें वह पगड़ी पहने हुए थे और उन्होंने इसे कैप्शन दिया था ’25 जुलाई को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में सरदार की वापसी’
नए पोस्टर में क्या है?
नए पोस्टर में देखा जा सकता है कि अजय देवगन दो ट्रैक्टरों पर खड़े हुए हैं। उन्होंने शॉर्ट कुर्ता-पाजामा पहना है। वहीं सर पर लाल पगड़ी पहनी है। दूसरे पोस्टर में अजय देवगन कुर्ता पाजामा पहने हैं और पिंक पगड़ी पहने हैं। इस पोस्टर में वह टैंक पर खड़े हैं। उनके पीछे दुश्मन हैं। पोस्टर पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा है ‘अब इंतजार नहीं हो रहा है।’

फिल्म में होगा एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा
आपको बता दें अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ साल 2012 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म हिट रही थी। ‘सन ऑफ सरदार 2’ इसी का सीक्वल है। अजय देवगन एक बार फिर इस फिल्म से वापस आ रहे हैं। इसमें मृणाल ठाकुर अहम भूमिका में हैं। जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज के सपोर्ट से बन रही ये फिल्म एक्शन, कॉमेडी और हाई-स्पिरिटेड ड्रामा होने वाली है। कुछ दिनों पहले, फिल्म की अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने ‘सन ऑफ सरदार 2’ नाम से एक क्लैपबोर्ड फोटो पोस्ट की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा था। ‘सीन 49 शॉट 5 टेक 1 एक्शन!’
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments