अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 13 साल बाद एक बार फिर जसविंदर रंधावा उर्फ जस्सी की वापसी हो गई है। लेकिन सवाल उठता है, क्या
‘सन ऑफ सरदार 2’ भी पहली फिल्म जितनी ही हिट है या फिर इसे देखकर लोग बस सिर ही पकड़ेंगे? फिल्म को देखने के बाद अब लोगों की तरफ से जो रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं, चलिए आपको बताते हैं।
फिल्म को मिले-जुले रिएक्शन्स
फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की राय बंटी हुई है। एक यूजर ने इसे देसी कॉमेडी का धमाका बताते हुए 4 स्टार दिए। यूजर ने लिखा- पूरा का पूरा एक अजय देवगन शो है जिसमें देसी कॉमेडी और पारिवारिक ड्रामा भरपूर है। मृणाल ठाकुर शानदार लग रही हैं और बेहतरीन अभिनय करती हैं। कुछ सीन थोड़े खिंचे हुए लगते हैं, लेकिन कुल मिलाकर यह एक मजेदार सफर है जो पहले भाग जितना ही मनोरंजन देता है।’
वहीं एक और यूजर ने लिखा- ‘कई सीन खिंचे हुए लगे, पर ओवरऑल फिल्म ने हंसाया है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा- कहानी में कोई बड़ा ट्विस्ट नहीं है, लेकिन फिल्म मनोरंजन, कॉमेडी और मसाला का पूरा पैकेज देती है—बिलकुल पहले पार्ट की तरह।