Tuesday, September 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshSonam Raghuvanshi: गाजीपुर में आधी रात को ऐसे हाल में मिली थी...

Sonam Raghuvanshi: गाजीपुर में आधी रात को ऐसे हाल में मिली थी सोनम, सामने आई फोटो; राजा हत्याकांड में नया मोड़

मेघालय में दो जून को लापता हुए नए मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी विवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और पत्नी सोनम रघुवंशी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से पत्नी सोनम रघुवंशी को बरामद कर लिया है।

मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के नवदंपती राजा रघुवंशी की हत्या और सोनम रघुवंशी के लापता होने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना इलाके से बरामद की गई है।

गाजीपुर के एसपी सिटी ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद ने बताया कि सोनम 17 दिन बाद पुलिस को अचेत अवस्था में मिली है। उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। वह कुछ नहीं बता रही है। मेघालय पुलिस को सूचना दे दी गई है।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद ने बताया कि रात में एक अज्ञात महिला के घूमने की सूचना पुलिस को मिली थी। अंकुशापुर स्थित ढाबा पर रात दो बजे सोनम देखी गई थी। ढाबा संचालक की सूचना पर संदिग्ध महिला को गिरफ्तार किया गया। बाद में उसकी पहचान सोनम के रूप में हुई।

बताया जा रहा है कि फिलहाल सोनम कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। वह बदहवास है।

मेघालय में इंदौर के जोड़े के मूवमेंट की क्या जानकारी आई? 

20 मई 
राजा रघुवंशी और उनकी पते सोनम मध्य प्रदेश के इंदौर से असम के गुवाहाटी के लिए रवाना हुए।

29-30 मई

लगातार बारिश के कारण तलाशी अभियान बाधित रहा। पुलिस इस पूरे मामले को अब तक एक हादसे के रूप में देखती रही।

23 मई

जोड़े ने एक मंदिर में दर्शन किए, फिर चेरापूंजी के पास ओसारा हिल्स पहुंचे। दोपहर में परिजनों से बातचीत के बाद उनका मोबाइल बंद हो गया।

28 मई

जोड़ा जिस होमस्टे में रुके थे, पुलिस को उसकी तलाशी में उनके बैग मिले। खोजी कुत्तों की मदद से अभियान तेज किया गया।

24-25 मई

परिजन लगातार कॉल करते रहे, लेकिन जवाब नहीं मिला। बाद में पता चला कि किराए पर ली गई गाड़ी लावारिस हालत में मिली है।

26 मई

राजा और सोनम के परिजन शिलांग पहुंचे और दोनों के लापता होने की जानकारी मीडिया में आई और पूरे देश में वायरल हुई।

31 मई-1 जून

जिस स्कूटी से राजा और सोनम निकले थे, उसकी जीपीएस लोकेशन के आसपास जांच के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला।

2 जून

राजा का शव खाई में मिला, जो सड़ चुका था। शव को ड्रोन-खोजी कुत्तों ने ढूंढा। इसे पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया गया।
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments