समाजवादी पार्टी महानगर की एक महत्वपूर्ण बैठक चौक नगर कार्यालय पर आगामी वर्ष २०२६ में होने वाले झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव को लेकर अभी से तय्यारी शुरू कर दी है। महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन में चौक नगर कार्यालय पर आयोजित की गई जिसमें २०२६ में होने वाले झांसी खण्ड स्नातक चुनाव को लेकर जहां पीडीए पर बूथ मैनेजमेंट पर चर्चा की गई तो वहीं संगठन को मजबूत बनाने बूथ व सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं को वोटर बढ़ाने उनको भाजपा शासन के कड़वे अनुभव से ग्रसित लोगों के दुख दर्द जानने और उसके समाधान को एक एक दश्रवाज़े पर दस्तक देकर समाजवादी पार्टी की सरकार में हुए कार्यों से अवगत कराने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई।बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।इस मौके पर सैय्यद इफ्तेखार हुसैन , रवीन्द्र यादव रवि , संदीप यादव ,महबूब उस्मानी ,तारिक सईद अज्जू , मोइन हबीबी ,ओ पी पाल ,हरीशचंद्र श्रीवास्तव ,मोहम्मद यूसुफ अंसारी ,भोला पाल ,संतोष कुमार निषाद ,मृत्युंजय पाण्डेय ,ओ पी यादव ,शिव ओम सिंह पटेल ,अब्दुल समद ,पंकज साहू ,संतोष यादव ,इंदू यादव ,आरती पाल ,सुधीर निषाद ,गौरव वर्मा , सुरेश श्रीवास्तव , नन्हें मंसूरी , सैय्यद आसिफ हुसैन ,शरद सिंह पटेल , मोहम्मद कमाल कुरैशी , वरुण सोनकर आदि शामिल रहे।
Anveshi India Bureau