Sunday, December 21, 2025
spot_img
HomePrayagrajश्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

प्रयागराज, 16 दिसम्बर 2025, कल्याणी देवी स्थित चौधरी गार्डन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम, श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री बांके बिहारी परिवार एवं श्री अग्रसेन अग्रवाल समाज, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में चल रही इस कथा में आज का दिन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

 

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की अनुयायी एवं सर्वश्री आशुतोष महाराज की शिष्या कथा व्यास – साध्वी सुश्री पद्महस्ता भारती जी ने श्रीकृष्ण के पावन जन्म प्रसंग पर भावपूर्ण एवं विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने श्रीकृष्ण के अवतार के आध्यात्मिक, सामाजिक और नैतिक संदेशों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म अधर्म के विनाश और धर्म की स्थापना के लिए हुआ। उनके प्रवचन को सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।

 

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर संपूर्ण पंडाल भक्ति, जयघोष और उत्सव के वातावरण से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन, नृत्य एवं उल्लास के साथ भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव मनाया और बाल गोपाल के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

 

इस अवसर पर कथा में मुख्य अतिथि के रूप में अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री अग्रसेन अग्रवाल समाज के महामंत्री अभिषेक मित्तल, उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, प्रमेय मित्तल, अजीत बंसल, मनोज अग्रवाल सहित समाज के कई वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।

 

साथ ही अग्रवाल युवा मंडल से अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, महामंत्री वैभव गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष गोयल, अर्पित गोयल, शोभित अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, नीतिश अग्रवाल, श्रीमती सुनीता पोद्दार तथा श्री बांके बिहारी परिवार के सदस्यगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।

 

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आगामी दिनों में भी इसी प्रकार भक्तिमय, अनुशासित एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में जारी रहेगा।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments