परीक्षा में अकेले में यूपी में 24 लाख से अधिक परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। यूपी के प्रयागराज सहित आगरा, बरेली, कानपुर, लखनऊ, मुजफ्फरनगर मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी के अलावा बिहार के पटना, गया, आरा, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा में परीक्षाएं होंगी। प्रयागराज में आठ केंद्रों पर 38286 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। सबसे ज्यादा परीक्षार्थी लखनऊ के 12 केंद्र पर 62227 परीक्षार्थी बैठेंगे।
कर्मचारी चयन आयोग की चयन पोस्ट चरण 12 की परीक्षा की तिथि आयोग ने घोषित कर दी है। परीक्षाएं 20 जून से 26 जून के बीच यूपी और बिहार के कुल 69 केंद्रों पर परीक्षा होगी। इसमें यूपी में 45 और बिहार के 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में अकेले में यूपी में 24 लाख से अधिक परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।
यूपी के प्रयागराज सहित आगरा, बरेली, कानपुर, लखनऊ, मुजफ्फरनगर मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी के अलावा बिहार के पटना, गया, आरा, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा में परीक्षाएं होंगी। प्रयागराज में आठ केंद्रों पर 38286 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। सबसे ज्यादा परीक्षार्थी लखनऊ के 12 केंद्र पर 62227 परीक्षार्थी बैठेंगे। बिहार के पटना के 14 केंद्रों पर सर्वाधिक 74122 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। मैट्रिक के एक लाख 64 हजार 705, उच्च माध्यमिक के 90 हजार 200 और स्नातक के एक लाख 636 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षाएं 20, 21, 24, 25 और 26 जून को होंगी।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा, कौशल परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन शामिल है। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न शामिल होंगे जो 4 खंडों में समान रूप से विभाजित होंगे- सामान्य जागरूकता, सामान्य बुद्धिमत्ता, अंग्रेजी भाषा और मात्रात्मक योग्यता। यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
Courtsyamarujala.com