Sunday, January 25, 2026
spot_img
HomeUttar Pradeshलखनऊ में राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता–2026 का सफल समापन, 18 मंडलों के...

लखनऊ में राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता–2026 का सफल समापन, 18 मंडलों के 1244 युवाओं ने दिखाई प्रतिभा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगारोन्मुख एवं वैश्विक मानकों के अनुरूप कौशल से सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में इंडिया स्किल्स कंपटीशन–2026 के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का लखनऊ में तीन चरणों में सफल आयोजन संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडलों से आए 1244 युवाओं ने भाग लेकर अपने तकनीकी कौशल, नवाचार और दक्षता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का प्रथम चरण 12 से 13 जनवरी 2026 तक आयोजित हुआ, जिसमें 464 प्रतिभागियों ने ओरिएंटेशन एवं प्रारंभिक गतिविधियों में सहभागिता की। इसके पश्चात 13 जनवरी को प्रथम चरण की मुख्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें 451 युवाओं ने इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन टेक्नोलॉजी, सीएनसी टर्निंग, वेल्डिंग, सीएनसी मिलिंग एवं एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग सहित छह प्रमुख स्किल्स में अपनी प्रतिभा दिखाई।

 

 

द्वितीय चरण का आयोजन 19 से 20 जनवरी 2026 तक किया गया, जिसमें 391 प्रतिभागियों ने ऑटो बॉडी रिपेयर, ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी, वेब टेक्नोलॉजीज, आईसीटी नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर तथा सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन डेवलपमेंट जैसे उन्नत एवं भविष्यपरक कौशलों में प्रतिस्पर्धा की। प्रतियोगिता का तृतीय एवं अंतिम चरण 22 से 23 जनवरी 2026 तक आयोजित हुआ, जिसके साथ ही राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का समापन हुआ।

प्रतियोगिताएं लखनऊ स्थित 11 प्रमुख संस्थानों की आधुनिक कार्यशालाओं में 20 विभिन्न स्किल्स में आयोजित की गईं। प्रतिभागियों ने वर्ल्ड स्किल्स के निर्धारित मानकों के अनुरूप अत्याधुनिक मशीनों एवं तकनीकों का उपयोग करते हुए अपनी व्यावहारिक समझ और तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान युवाओं में उत्साह, आत्मविश्वास और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल देखने को मिला।

प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि योगी सरकार का उद्देश्य युवाओं को केवल प्रशिक्षण तक सीमित न रखते हुए उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करना है। राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और वैश्विक मंच तक पहुँचने का सशक्त अवसर प्रदान कर रही है।

कौशल विकास मिशन के निदेशक पुलकित खरे ने बताया कि प्रतियोगिताओं के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण मूल्यांकन के लिए उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और तकनीकी विशेषज्ञों को शामिल करते हुए विशेष निर्णायक समितियों का गठन किया गया। प्रत्येक स्किल से दो श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, जो आगामी इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता की सफलता यह दर्शाती है कि प्रदेश के युवा आधुनिक तकनीकों को अपनाने और वैश्विक मानकों पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह आयोजन उत्तर प्रदेश को कौशल विकास के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments