चिकित्सा निदेशक डा0 संजीव कुमार हाण्डू और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सत्य प्रकाश शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में रेलवे केन्द्रीय चिकित्सालय प्रयागराज में स्टेपलर सरकमसीजन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे बिना चीरे और टांके के स्टेपलर विधि द्वारा फीमोसिस का स्टेपलर सरकमसीजन किया गया। इस कैंप में दिल्ली से आये विशेषज्ञ द्वारा सरकमसीजन स्टेपलर का मरीजों पर सफल परीक्षण किया गया। इस विधि में दर्द भी नही होता है और न ही टांका काटने की जरूरत होती है आजकल बच्चो और वृद्धों में विशेषतः मधूमेह रोग से पीडित व्यक्ति में फीमोसिस नामक बीमारी आम बात है।
इस कैंप में रेलवे के वरिष्ठ सर्जन डा संजय कुमार मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज सर्जरी के पूर्व विभागाध्यक्ष डा सबी अहमद शहर के प्रसिद्व निश्चेतक विशेषज्ञ डा एन पी मिश्रा, यूरोलाजिस्ट अभिषेक शुक्ला, मैट्रन मंजू सोनकर, सहायक असिस्टेंट मूल चन्द, राजेन्द्र तिवारी लवकुश, श्रीमती आरती प्रसाद, अमित शुक्ला नर्सिंग स्टाफ बनवारी लाल व प्रीती सिस्टर उपस्थित हुए व कैंप को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।
Anveshi India Bureau