आज़मगढ़। कैफ़ी आज़मी स्पोर्ट्स एकेडमी के छात्रों ने 9 जुलाई 2025 को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आज़मगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय जूनियर बालक-बालिका बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 12 पदक जीतकर संस्था का नाम गौरवान्वित किया। इस टूर्नामेंट का आयोजन क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय, आज़मगढ़ द्वारा किया गया, जिसमें जिले के 20 से 25 स्कूलों से आए लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया।
कैफ़ी आज़मी स्पोर्ट्स एकेडमी से कुल 9 छात्रों ने अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों में भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने बेहतरीन खेल भावना, तकनीक और अनुशासन का प्रदर्शन किया। परिणामस्वरूप निम्नलिखित पदक प्राप्त हुए:
स्वर्ण पदक – 3
रजत पदक – 3
कांस्य पदक – 6
पदक विजेताओं के नाम:
स्वर्ण पदक: नीलांश प्रजापति, नीलक्षी प्रजापति, संध्या प्रजापति
रजत पदक: नीलांश प्रजापति, नीलक्षी प्रजापति, संध्या प्रजापति
कांस्य पदक: प्रियांशु प्रजापति, शिवम् कुमार, संजू यादव, खुशी कुमारी, नीलांश प्रजापति, नीलक्षी प्रजापति
इस शानदार उपलब्धि का श्रेय न केवल छात्रों की मेहनत और समर्पण को जाता है, बल्कि उनके कोच नीरज गोंड के उत्कृष्ट मार्गदर्शन और प्रशिक्षण को भी जाता है। कोच नीरज गोंड ने तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ खिलाड़ियों को मानसिक रूप से भी मजबूत किया, जिससे वे मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ दे सके।
कैफ़ी आज़मी स्पोर्ट्स एकेडमी निरंतर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलों के माध्यम से आगे बढ़ने के अवसर प्रदान कर रही है और भविष्य में भी प्रतिभाओं को तराशने के लिए प्रतिबद्ध है।
Anveshi India Bureau