शम्भूनाथ रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के छात्र/छात्राओं ने कुष्ठ रोग से संबंधित ली जानकारी
प्रयागराज। शम्भूनाथ रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड हॉस्पिटल, झलवा, प्रयागराज के बी. एस. सी. नर्सिंग के छात्र/छात्राओं ने प्रयागराज, नैनी में उपस्थित लैप्रोसी मिशन अस्पताल का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरे का उद्देश्य छात्र/छात्राओं को कुष्ठ रोग से संबंधित वास्तविक परिस्थितियों, रोगियों की देखभाल और पुनर्वास प्रक्रिया की जानकारी देना था।
छात्र/छात्राओं ने अस्पताल के एम.डी./ट्रेनिंग इनचार्ज डॉ. लॉकेटा दास एवं अन्यचिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ द्वारा कुष्ठ रोग की रोकथाम, पहचान और उपचार की विस्तृत जानकारी दी। जिसके उपरान्त छात्र/छात्राओं ने अस्पताल में रोगियों से संवाद किया और जाना कि किस प्रकार इस रोग के प्रति सामाजिक भ्रांतियाँ आज भी मौजूद हैं। उन्होंने यह भी देखा कि किस तरह से अस्पताल में मल्टी-ड्रग थैरेपी, फिजियोथैरेपी, मानसिक परामर्श और अन्य पुनर्वास सेवाओं के माध्यम से रोगियों का जीवन बदल रहा है।
संस्थान के सचिव डॉ के. के. तिवारी ने कहा कि यह दौरा छात्र/छात्राओं के लिए न केवल शैक्षणिक बल्कि भावनात्मक रूप से भी गहरा अनुभव रहा, जिसने उनमें सेवा और समर्पण की भावना को और मजबूत किया, ऐसे शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होंगे।
इस शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. संतोष एस.यू. के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य ने छात्र/छात्राओं को बताया कि रोगियों के प्रति सहानुभूति, संवेदनशीलता और समानता का व्यवहार ही एक अच्छे स्वास्थ्यकर्मी की पहचान है।
इस शैक्षणिक भ्रमण पर नर्सिंग शिक्षक निशा दौशानी, मुकेश सिन्हा और विष्णु सिंह छात्र/छात्राओं के साथ उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau