Monday, November 24, 2025
spot_img
HomePrayagrajउत्तर मध्य रेलवे के 137वें प्रबंधन विकास कार्यक्रम का सफल आयोजन

उत्तर मध्य रेलवे के 137वें प्रबंधन विकास कार्यक्रम का सफल आयोजन

उत्तर मध्य रेलवे का 137वाँ प्रबंधन विकास कार्यक्रम 17 नवम्बर से 21 नवम्बर तक उच्च अनुरक्षण प्रौद्योगिकी केंद्र (कैमटेक), ग्वालियर में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम वरिष्ठ उप महाप्रबंधक हिमांशु बडोनी के मार्गदर्शन, उप महाप्रबंधक (सा.) अतुल कुमार मिश्रा, सहायक उप महाप्रबंधक सुनील कुमार Gupta के नेतृत्व तथा मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षक मंदीप कुमार, कार्य अध्ययन निरीक्षक मिथलेश कुमार एवं दिवाकर गुप्ता के कुशल संचालन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ कैमटेक, ग्वालियर के निदेशक (सिविल) दीपक मेहरा एवं उप महाप्रबंधक (सा.) अतुल कुमार मिश्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यालय प्रयागराज, आगरा, झाँसी, प्रयागराज मंडल तथा झाँसी और सिथौली कारखाने के पर्यवेक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विशेषज्ञ व्याख्यान एवं प्रशिक्षण सत्र

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञों द्वारा उपयोगी और ज्ञानवर्धक सत्र प्रदान किए गए। मुख्य वक्ताओं में शामिल रहे —

  • रवि कुमार मीना, सहायक कार्मिक अधिकारी: मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (HRMS)

  • बालचन्द्र अग्रवाल एवं अरविंद चतुर्वेदी, एसएसई: इलेक्ट्रिकल सेफ्टी

  • प्रशांत सास्वत, एसएसई: बायो टॉयलेट

  • डाॅ. अमित मालवीय, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी: रेलवे में जनसंपर्क विभाग की भूमिका

  • मन्नू प्रकाश दुबे, अपर महाप्रबंधक (OP & BD), DFCCIL: तनाव प्रबंधन

  • अंकित जैन, CDMS, सिथौली कारखाना: भारतीय रेल में भंडार विभाग की भूमिका

  • सत्य साधन सिंह, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, झाँसी: वित्त प्रबंधन

  • डॉ. संजीव कुमार हंडू, चिकित्सा निदेशक: स्वास्थ्य प्रबंधन

  • दीपक मेहरा: कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट

  • अजय कुमार सिंह, एसएसई: रेलवे सेफ्टी

  • शिवाजी कदम, मुख्य कारखाना प्रबंधक: आपदा प्रबंधन

  • हिमांशु बडोनी, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक: सतर्कता जागरूकता

इन सत्रों ने प्रतिभागियों को रेलवे प्रबंधन, तकनीकी ज्ञान, सुरक्षा, वित्त, अनुबंध प्रबंधन, स्वास्थ्य और आधुनिक कार्य शैली से संबंधित व्यापक जानकारी प्रदान की।

निबंध प्रतियोगिता

कार्यक्रम के अंतर्गत “कृत्रिम बुद्धिमत्ता: अवसर, चुनौतियाँ और भविष्य” विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त दो प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में नगद राशि दी गई।

समापन समारोह

21 नवम्बर को आयोजित समापन समारोह में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक हिमांशु बडोनी द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। साथ ही प्रतिभागियों को कार्यक्रम की स्मृति के रूप में समूह फोटोग्राफ भी भेंट किया गया। समापन अवसर पर कैमटेक के निदेशक (सिविल) दीपक मेहरा और सिथौली के मुख्य कारखाना प्रबंधक शिवाजी कदम भी उपस्थित रहे।

उत्तर मध्य रेलवे का यह प्रबंधन विकास कार्यक्रम प्रतिभागियों में नेतृत्व क्षमता, तकनीकी दक्षता और संगठनात्मक कौशल को उच्चतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments