Thursday, September 19, 2024
spot_img
HomePrayagrajSultanpur Encounter : अखिलेश के सवाल पर मंत्री नंदी का पलटवार, कहा-...

Sultanpur Encounter : अखिलेश के सवाल पर मंत्री नंदी का पलटवार, कहा- माफिया के खात्मे पर आपको तकलीफ क्यों

सुल्तानपुर की डकैती में शामिल अपराधियों के एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा किए गए सवाल पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने पलटवार किया है। मंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव से सवाल किया है कि आखिर हर माफिया और हर अपराधी के अंत पर आपको ही क्यों तकलीफ होती है। समाजवादी पार्टी माफिया पैदा करने की फैक्ट्री है और अपराध से सपा का साथ चोली-दामन का है।

सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में मंत्री ने लिखा है कि अखिलेश जी पूरा प्रदेश जानता है कि आपकी सरकार में जाति और मजहब देखकर नौकरियां दी जाति थी, जाति और मजहब देखकर थाने से अपराधी छुड़वाये जाते थे, जाति और मजहब देखकर एफआईआर होती थी।
हमारी सरकार सुशासन, सेवा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। कानून व्यवस्था और वर्दी के इकबाल को चुनौती देने वाले आपराधिक व असामाजिक तत्वों को उन्ही की भाषा में माकूल जवाब मिलता आया है और आगे भी मिलता रहेगा।  जनता देख रही है कि किसे उनके जान-माल की चिन्ता है और किसे अपराधियों की जान की चिन्ता खाये जा रही है। आखिर हर माफिया और हर अपराधी के अंत पर आपको ही क्यों तकलीफ होती है, क्योंकि समाजवादी पार्टी माफिया पैदा करने की फैक्ट्री है और अपराध से सपा का साथ चोली-दामन का है!

हमारी सरकार की उपलब्धि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट है और वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज जैसी योजनाएं हैं! आपकी सरकार के समय वन डिस्ट्रिक्ट और वन माफिया के तहत हर जिले में माफियाओं की दहशत का साम्राज्य था। यही गुंडे माफिया पुलिस को निर्देशित करते थे। माफियाओं के प्रति आपकी इस हमदर्दी की सजा उत्तर प्रदेश एक बार भुगत चुका है, लेकिन नये भारत का नया उत्तर प्रदेश उस दौर से बहुत आगे निकल आया है, अब माफिया और अपराधियों को सत्ता का संरक्षण अतीत की बात हो गयी है।

 

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments