उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की ओर से आयोजित समर हॉबी कैम्प आज सम्पन्न हो गया। लगभग एक महीने तक चलने वाले समर हॉबी कैम्प में कुल 142 बच्चों ने भाग लिया। समर हॉबी कैम्प में स्केटिंग, आर्ट एवं क्राफ्ट, नृत्य तथा तायक्वोंडो कोर्सों को सफलतापूर्वक सिखाया गया।
इस मौके पर संगठन की अध्यक्षा श्रीमती चेतना जोशी द्वारा स्केटिंग एवं तायक्वोंडो प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बच्चों द्वारा बनाये गये आर्ट एवं क्राफ्ट पेन्टिंग की आयोजित प्रदर्शनी का भी लोकार्पण किया गया, जिसके अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सभी बच्चों को पौधे दिये गये, जिससे पर्यावरण के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा हो। इस अवसर पर समर कैम्प में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये।
इस अवसर पर संगठन की सचिव श्रीमती ऋचा वर्मा, श्रीमती नीलम कुमार, श्रीमती राखी जैन, श्रीमती चारू गुप्ता, श्रीमती रेणु पोनिया, श्रीमती राजेनी चन्द्रायन, श्रीमती एस. उमा, श्रीमती साधना कुमार, श्रीमती सुनीता भारती, श्रीमती वसुधा गुप्ता, श्रीमती किरण जयसवाल के साथ-साथ संगठन की अन्य सदस्यायें उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर प्रयागराज मंडल की महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती वन्दना अग्रवाल भी उपस्थित रहीं।
Anveshi India Bureau



