अभिनेत्री सुष्मिता सेन का आज 19 नवंबर को जन्मदिन है। भारत की पहली मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर चुकीं सुष्मिता सेन ने अपने अभिनय से दर्शकों का खूब दिल जीत है। इसके साथ ही उनकी निजी जिंदगी भी कम दिलचस्प नहीं। पुरुष प्रधान समाज में वे समाज के तय मानकों को आईना दिखाते हुए अपनी शर्तों पर खूबसरत जिंदगी जी रही हैं।
सुष्मिता सेन! वह अदाकारा जो परदे पर जिस आत्मविश्वास से लबरेज नजर आती हैं, अपनी जिंदगी भी उसी साहस के साथ जी रही हैं। सुष्मिता सेन का जीवन उन महिलाओं के लिए एक उदाहरण हो सकता है, जो स्वतंत्रता पसंद हैं और अपनी शर्तों पर जीवन जीना चाहती हैं। सुष्मिता सेन आज 19 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं। उनके मिस यूनिवर्स बनने से लेकर अब तक की यात्रा का हर पड़ाव सीखने वाला है। चलिए जानते हैं…
अपने हक के लिए लड़ीं और रचा इतिहास
सुष्मिता सेन 994 में जब प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता के मंच पर पहुंचीं तो ऐश्वर्या राय ने भी हिस्सा लिया। ऐश्वर्या राय का नाम सुनकर तमाम प्रतिभागियों ने अपने पैर पीछे खींच लिए थे। उनमें सुष्मिता भी शामिल थीं। उन्होंने अपना फॉर्म वापस ले लिया था। लेकिन, उनकी मां ने उन्हें प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। फिर इस राह में एक बड़ी बाधा भी आई। सुष्मिता सेन खुद खुलासा कर चुकी हैं कि मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए जब उन्हें फिलिपींस जाना था, तब उनका पासपोर्ट खो गया। इस बीच उन्हें पता चला कि पासपोर्ट नहीं होने के कारण मिस इंडिया के ऑर्गनाइजर रनरअप रहीं ऐश्वर्या राय को उनकी जगह मिस यूनिवर्स में भेजने के बारे में सोच रहे हैं। यह सुन सुष्मिता गुस्सा हुईं। उन्होंने कहा कि उन्होंने मेहनत और ईमानदारी से मिस इंडिया का क्राउन जीता था, ऐसे में किसी और को उनकी जगह मौका दिया जाना उन्हें मंजूर नहीं था। अभिनेत्री अपने पिता के पास गईं और कहा कि वे इसी प्रतियोगिता में जाएंगी। उनके पिता ने पासपोर्ट की व्यवस्था की और सुष्मिता ने सिर्फ प्रतियोगिता में पहुंचीं, बल्कि इतिहास रच दिया।
अविवाहित जीवन और एकल अभिभावक
सुष्मिता सेन ने शादी नहीं की है। हालांकि, वे दो बेटियों की सिंगल मदर हैं। सुष्मिता ने दो बेटियों को गोद लिया है। उन्होंने बड़ी बेटी रेने को तब गोद लिया, जब उनकी उम्र 24 वर्ष थी। दस साल बाद उन्होंने दूसरी बेटी अलीशा को गोद लिया। दोनों बेटियों में सुष्मिता की जान बसती है। दोनों बेटियां अपनी मां की तरह बेहद आत्मविश्वासी हैं।
हमेशा ओपन रखी डेटिंग लाइफ
सुष्मिता सेन ने अपनी निजी जिंदगी में कभी कुछ छिपाने की कोशिश नहीं की। फिर चाहें वह उनकी डेटिंग लाइफ ही क्यों न हो। मोहब्बत की जब बात आई तो उन्होंने उम्र को बाधा नहीं बनने दिया। वे खुद से 15 साल छोटे मॉडल रोहमान शॉल को डेट कर चुकी हैं। दोनों की लव स्टोरी एक इंस्टग्राम मैसेज से शुरू हुई। अभिनेत्री का नाम विक्रम भट्ट, संजय नारंग, रणदीप हुड्डा और ललित मोदी के साथ जुड़ चुका है।
गोल्ड डिगर नहीं, ‘लव डिगर’
ललित मोदी से जब सु्ष्मिता सेन के अफेयर की खबरें उड़ीं तब उन्हें गोल्ड डिगर कहकर खूब ट्रोल किया गया। इसका उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया था। अभिनेत्री ने कहा था कि उन्हें इस बात पर हंसी आई। सुष्मिता के बारे में बेशक लोग कुछ भी कहें, लेकिन वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हैं। अभिनेत्री को गोल्ड डिगर कहे जाने पर विक्रम भट्ट उनके बचाव में आए। उन्होंने एक किस्सा साझा किया, ‘सुष्मिता सेन वो आखिरी इंसान हैं जो किसी भी इंसान से प्यार करने से पहले उसका बैंक बैलेंस नहीं देखेंगी। जब सुष्मिता को मुझसे प्यार हुआ, तब मेरे पास एक रुपया भी नहीं था। मैं ‘गुलाम’ डायरेक्ट कर रहा था, पर मेरे पास पैसे नहीं थे। मैं वो दिन कभी नहीं भूलूंगा जब सुष्मिता मुझे पहली बार यूएस ले गईं और मेरी ट्रिप का भी खर्च उठाया। मेरे पास उस समय बिल्कुल भी पैसे नहीं थे।
महिला अधिकारों के लिए उठाती हैं आवाज
सुष्मिता सेन महिला सशक्तीकरण के लिए हमेशा मुखर होकर बोलती हैं। महिला एवं मानव अधिकारों के लिए सकारात्मक प्रयास करती हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री खूब एक्टिव हैं और इस प्लेटफॉर्म से भी वह सकारात्मकता फैलाती हैं। उनके पोस्ट सीखने वाले होते हैं। सुष्मिता सेन करोड़ों की दौलत की मालकिन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 95 करोड़ रूपये है। फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी उनकी कमाई होती है।