Sunday, July 6, 2025
spot_img
HomePrayagrajस्वच्छ कुम्भ, सुरक्षित कुम्भ एवं प्लास्टिक मुक्त कुम्भ हेतु जन जागरूकता रैली...

स्वच्छ कुम्भ, सुरक्षित कुम्भ एवं प्लास्टिक मुक्त कुम्भ हेतु जन जागरूकता रैली का शुभारम्भ

प्रयागराज।महाकुम्भ-2025 के सुरक्षित, स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त आयोजन हेतु जागरूकता अभियान के अन्र्तगत माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा के०पी०ग्राउण्ड में आयोजित स्कूटी/बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर जिलाधिकारी महोदय ने रवाना किया। इस अवसर पर जनपद प्रयागराज के माध्यमिक विद्यालयों के दो हजार से अधिक शिक्षक/शिक्षिकाएं, स्काउट गाइड, बेसिक शिक्षा के शिक्षक/शिक्षिकाएं अपनी-अपनी स्कूटी/बाईक के साथ सम्मिलित हुये। पी०एन० सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज ने जिलाधिकारी महोदय एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहित सभी का स्वागत करते हुये कहा कि प्रयागराज में यह विश्व स्तरीय आयोजन हम सब के लिए गौरव का विषय है। महाकुम्भ-2025 को स्वच्छ, सुरक्षित एवं प्लास्टिक मुक्त बनाये जाने के प्रति कृत संकल्पित है। जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में कार्ययोजना के माध्यम से निरंतर जन जागरूकता अभियान का संचालन कराया जा रहा है। कार्यक्रम में जगत तारन गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं समुद्र मन्थन की थीम पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी। रैली को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी महोदय ने स्वच्छता शपथ दिलाते हुये कहा कि अध्यात्म और अध्यापक एक दूसरे के पूरक है। शिक्षक समाज में आकर मुझे अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है। त्रिवेणी तट पर आयोजित महाकुम्भ में शिक्षकों के ज्ञान, अध्यात्म, समर्पण एवं सेवा की भावना इस आयोजन को भव्य दिव्य नव्य, सुरक्षित स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने में अवश्य सफल होगी। हमारे विद्यार्थी जन-जन को प्लास्टिक मुक्त कुम्भ के प्रति जागरूक करेगें एवं सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को बताते हुये स्वच्छ कुम्भ की ओर बढ़ रहे है। यह हम सब के लिए प्रेरणा दायी है। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया। एम आर शेरवानी इंटर कॉलेज के कला शिक्षक इरशाद अहमद ने जिलाधिकारी प्रयागराज का एक सुंदर व्यक्ति चित्र बनाया जिसे कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज द्वारा जिलाधिकारी को उन्हें सप्रेम भेंट किया।रैली के०पी० ग्राउण्ड से प्रारम्भ होकर मेडिकल चौराहा, हनुमान मन्दिर चौराहा, पत्थर गिरजा चौराहा, एकलव्य चौराहा, ऐ०जी०आफिस चौराहा, चौधरी चुन्नी लाल चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा, हेलीकाप्टर चौराहा, हिन्दू हास्टल चौराहा, इण्डियन प्रेस चौराहा, महर्षि भरद्वाज चौराहा से जगत तारन गर्ल्स इण्टर कालेज होते हुये के०पी० इण्टर कालेज मैदान में समाप्त हुयी। कार्यक्रम में श्री एल०बी०मौर्य सह जिला विद्यालय निरीक्षक, डॉ०बी०एस०यादव, खेल सचिव श्री बृजेश श्रीवास्तव सहित जनपद के राजकीय / माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक/शिक्षिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। समापन के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक पी०एन० सिंह ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये रैली में उत्साह पूर्वक भाग लेने के लिए सभी की सराहना की।

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments