विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वा धान में जिला विज्ञान क्लब प्रयागराज द्वारा स्वच्छ पर्यावरण तथा स्वस्थ जीवन के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन द्वारका प्रसाद गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज प्रयागराज में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री लाल बाबू मौर्य जी रहे। अपने संबोधन में सह जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि वास्तव में स्वस्थ जीवन का आधार स्वच्छ पर्यावरण ही है उन्होंने कहा कि जिला विज्ञान क्लब जन जागरूकता के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता है जो बच्चों में स्वच्छ पर्यावरण की समझ विकसित करने में बहुत ही सहायक है कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी भारत के पूर्व अधिशासी सचिव नीरज कुमार द्वारा की गई। कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट आफ एप्लाइड साइंस के डॉ मोहम्मद मसूद द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट का परीक्षण का प्रयोग प्रदर्शित किया गया इस कार्यक्रम में विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के मध्य पोस्टर तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री नारायणी आश्रम बालिका इंटर कॉलेज प्रयागराज की श्रेयांशी को द्वितीय स्थान आरपी रस्तोगी इंटरमीडिएट कॉलेज प्रयागराज की राखी सोनी को तथा तृतीय स्थान डीपी गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रयागराज की निधि कुमारी को प्राप्त हुआ स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज की यशवी सिंह को द्वितीय स्थान क्रासथवेट गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रयागराज की अंशिका को तथा तृतीय स्थान डीपी गर्ल्स इंटर कॉलेज की सपना कुमारी पटेल को प्राप्त हुआ पुरस्कार वितरण सत्र में लखनऊ विश्वविद्यालय केप्रोफेसर डॉदिनेश यादव मुख्य अतिथि रहे। मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रंजना पांडे द्वारा किया गया जिला विज्ञान क्लब प्रयागराज के कोऑर्डिनेटर डॉलालजी यादव द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद व्यापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉमनोज मिश्रा द्वारा किया गया कार्यक्रममे श्री सुनील तिवारी श्री प्रदीप श्रीवास्तव श्रीमती सुशीला सिंह रीता यादव अंजली वर्मा विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राएं उनके मार्गदर्शक शिक्षक शिक्षिकाएं तथा विद्यालय डीपी गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिक्षिकाएं उपस्थित रही।
Anveshi India Bureau