गोवर्धनमठ पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने पहलगाम में हिंदू पर्यटकों की धर्म पूछकर हत्या करने की कड़ी निंदा की है। वह झूंसी स्थित आश्रम में बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने पहलगाम में आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा है कि इस तरह का जघन्य अपराध कहीं से भी क्षम्य नहीं है। कहा कि धर्म पूछकर हिंदुओं की हत्या किया जाना भारत में गृह युद्ध जैसा माहौल बनाने की एक साजिश लग रही है। पूरे घटनाक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वत: संज्ञान में लिया है और आने वाले दिनों में भारत कठोर कदम उठाएगा।
Courtsy amarujala