डॉ मुरली मनोहर जोशी सेवा संस्थान के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर समिति के अध्यक्ष अनिल भट्ट ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वामी जी ने युवा शक्ति को राष्ट्रनिर्माण का आधार मानते हुए उनके चरित्र निर्माण, आत्मबल और राष्ट्रभक्ति को नई दिशा दी। उन्होंने जातिगत भेदभाव और सामाजिक अस्पृश्यता को राष्ट्र के समग्र विकास में सबसे बड़ी बाधा बताया, तथा जनसेवा के लिए रामकृष्ण मिशन जैसी संस्था की स्थापना कर समाज को समरसता और सेवा का मार्ग दिखाया।
इस अवसर वृक्षारोपण किया गया।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अनिल भट्ट ,राजेश केसरवानी, कल्पना शर्मा, बृजेश श्रीवास्तव, भोला सिंह ,अनुराग सोनी, लोकेश मुखर्जी ,रविकांत श्रीवास्तव ,रामगोपाल शुक्ला, पार्षद आशीष कुमार द्विवेदी, रिचा शर्मा ,मीरा सिंह, आदि रहे।
Anveshi India Bureau