नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के प्रशिक्षु स्वस्तिक शर्मा (12 वर्ष) का चयन लखनऊ के गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में हो गया है I स्वास्तिक वर्ष 2023 से नॉर्दन फुटबॉल अकादमी में नियमित रूप से अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष एवं सहायक प्रशिक्षक राहुल वर्मा से प्रशिक्षण प्राप्त करते आ रहे है
इंद्रनील घोष ने बताया की आशीष शर्मा के पुत्र स्वास्तिक एक होनहार खिलाडी है एवं अकादमी की अंडर-11 एवं अंडर-13 टीम के सदस्य है
अकादमी के प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों ने स्वास्तिक को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की I
Anveshi India Bureau