प्रयागराज। शम्भूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी (एस0 आई0 पी0) झलवा प्रयागराज में 24 मार्च 2025 को टैबलेट विरतण समारोह आयोजित किया गया। जिसके विशिष्ट अतिथि मीनू योगेश साहू (जिला संयोजन पंचायत प्रकोष्ठ एवं सदस्य जिला
पंचायत), मुख्य अतिथि शिव मूरत उर्फ भइयन पासी (जिला संयोजक अनुसूचित मोर्चा), जयप्रकाश विश्वकर्मा (ग्राम प्रधान काजीपुर) के द्वारा शम्भूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में 101 डी0फार्म के छात्र / छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया।
विशिष्ट अतिथि मीनू योगेश साहू (जिला संयोजन पंचायत प्रकोष्ठ एवं सदस्य जिला पंचायत) ने छात्र – छात्राओं के नये – नये रिसर्च एवं अनुसंधान करने एवं मेहनत से पढ़ाई करने के लिये प्रेरित किया तथा फार्मेसी के क्षेत्र में समाज के लिए महत्वपूर्ण बताया।
मुख्य अतिथि शिव मूरत उर्फ भाइजान पासी (जिला संयोजक अनुसूचित मोर्चा) टैबलेट वितरण सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इस परिवेश में गांव गरीब का बच्चा भी डिजिटल से दूर न हो। जयप्रकाश विश्वकर्मा (ग्राम प्रधान काजीपुर) के द्वारा कहा गया कि इसके इस्तेमाल से छात्र प्रशिक्षु तकनीकी रूप से और सक्षम हो सकते हैं।
उत्थान समूह के अध्यक्ष डा0 धीरेन्द्र कुमार, सचिव डा0 कौशल कुमार, डा0 पवन तिवारी, के पी तिवारी एवं प्रो. सौरभ घोषाल ने समारोह में आये सभी अतिथितियों का स्वागत एंव धन्यवाद किया।
Anveshi India Bureau