Tuesday, July 1, 2025
spot_img
HomeEntertainmentTanushree Dutta: गलत मिसाल कायम करने से बचना चाहती थीं तनुश्री, छोड़...

Tanushree Dutta: गलत मिसाल कायम करने से बचना चाहती थीं तनुश्री, छोड़ दी कई फिल्में, कहा- मैंने बलिदान दिया

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान साझा किया कि किस तरह से उन्हें ‘मीटू’ के आरोपी द्वारा काम करने का प्रस्ताव मिला और उन्होंने इससे इनकार कर दिया। अभिनेत्री ने अपने मुखर होने की क्या कीमत चुकाई इस पर भी खुलकर अपनी बात रखी।

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता बॉलीवुड में अपने अभिनय के लिए तो पहचानी जाती हैं, लेकिन फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स 2004 रह चुकी अभिनेत्री को मीटू आंदोलन के लिए भी जाना जाता है। अभिनेत्री ने बॉलीवुड में महिला कलाकारों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई। हाल ही में अभिनेत्री ने साझा किया कि मीटू के आरोपी ने उन्हें एक परियोजना में काम करने के संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया। अभिनेत्री ने साझा किया कि वह उनके साथ काम करके अपनी छवि को साफ करना चाहते थें, लेकिन वह ऐसा करके कोई गलत मिसाल कायम नहीं करना चाहती थीं।

मुखर होने की चुकाई कीमत

हाल ही में अभिनेत्री ने न्यूज 18 के साथ बातचीत के दौरान मुखर होने की कीमत चुकाने के बारे में बात करते हुए कहा, जरूरत इस बात की है कि हर एक अभिनेता किसी मुद्दे के लिए थोड़ा त्याग करने को तैयार हो। दिसंबर 2018 में मुझे एक बहुत बड़े निर्माता ने एक फिल्म ऑफर की थी। उसने कुछ बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। लेकिन उसके निर्देशक पर मीटू का आरोप था और मैंने तुरंत इसके लिए मना कर दिया। इस सौदे में कौन हार रहा है? मैंने बहुत लंबे समय से फिल्म में काम नहीं किया है।

छवि चमकाने के लिए दिया था ऑफर

अभिनेत्री ने आगे साझा किया कि पिछले साल भी उन्हें कोलकाता के एक फिल्म निर्देशक से प्रस्ताव मिला था, अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने उस ऑफर को इसी वजह से ठुकरा दिया क्योंकि उन्हें लगता है कि निर्देशक यौन दुराचार के आरोपों के बाद अपनी छवि को साफ करने के लिए उसके साथ काम करना चाहते थें। अभिनेत्री ने कहा, ‘वह मेरे पास क्यों आए? उन्होंने सोचा कि मीटू को काफी समय हो गया है और अगर वह मुझे अपनी फिल्म में लेते हैं, तो यह धारणा बनेगी कि मैं उसका पक्ष ले रही हूं। वह मेरे माध्यम से अपनी छवि बदलना चाहते थें। अगर मैंने वह फिल्म की तो ऐसा लगेगा कि मीटू का नेता अब एक आरोपी का समर्थन कर रहा है। मैंने विनम्रता से मना कर दिया। इसमें एक एजेंसी शामिल थी। मैंने उनसे कहा कि मैं फिल्म को जाने देना चाहती हूं। मैंने इस मामले पर अपने पिता से भी सलाह ली और उन्होंने मुझसे कहा कि किसी ऐसे व्यक्ति के साथ फिल्म करना नैतिक रूप से सही नहीं होगा जो आरोपी है।’ तनुश्री ने कहा कि उन्होंने तब त्याग किया जब उन्हें काम की जरूरत थी। अब, उन्हें उम्मीद है कि दूसरे लोग भी ऐसी ईमानदारी दिखा सकते हैं और बदलाव लाने की दिशा में काम कर सकते हैं।

तनुश्री ने किस पर लगाया था इल्जा

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने साल 2008 में ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्हें भारतीय फिल्म उद्योग में कलाकारों से राजनीतिक प्रतिक्रिया और आलोचना का सामना करना पड़ा, जबकि नाना पाटेकर ने आरोपों से इनकार किया। वहीं, साल 2018 में ‘मीटू इंडिया मूवमेंट’ के दौरान तनुश्री ने एक बार फिर इस घटना का जिक्र किया था। उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म सेट पर अपने साथ हुए उत्पीड़न के बारे में खुलकर बोलने के बाद उनका करियर खतरे में पड़ गया।

 

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments