Sunday, December 21, 2025
spot_img
HomeEntertainmentतान्या मित्तल ने नीलम गिरी को क्यों किया ब्लॉक? किया खुलासा; फैंस...

तान्या मित्तल ने नीलम गिरी को क्यों किया ब्लॉक? किया खुलासा; फैंस से मिलकर बोलीं- ‘क्या मैं सच में हार गई’

Tanya Mittal Blocked Neelam Giri: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का सफर खत्म हो चुका है। मगर, लगता है कि शो में शुरू हुआ ड्रामा अभी तक जारी है। घर से बाहर आने के बाद तान्या मित्तल ने नीलम गिरी को ब्लॉक कर दिया है। उन्होंने इसकी वजह भी बताई है।

बीते रविवार ‘बिग बॉस 19’ के फिनाले के साथ विजेता का एलान हुआ। गौरव खन्ना इस सीजन के विनर बने। इसी के साथ शो का सफर समाप्त हुआ और सभी प्रतिभागी अपने-अपने घर लौट चुके हैं। शो में नीलम गिरी और तान्या मित्तल के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखी गई थी। नीलम के एविक्शन पर भी तान्या फूट-फूटकर रोई थीं और कहा था कि वे उन्हें अपना दोस्त मानती हैं। मगर, खुद घर से आने के बाद उन्होंने नीलम को ब्लॉक कर दिया है। उन्होंने ऐसा क्यों किया? जानिए

कहा- ‘कोई मेरी बुराई करेगा तो मैं उससे बात नहीं करूंगी’

 

तान्या मित्तल का कहना है कि नीलम को ब्लॉक करके उन्होंने अनावश्यक ड्रामा के बजाय सुकून चुना है। फिल्म विंडो के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें नीलम यह बताती दिख रही हैं कि उन्होंने शो के बाद नीलम को ब्लॉक क्यों किया? तान्या ने कहा, ‘मेरी कोई बुराई करेगा तो मैं उससे बात नहीं करूंगी’। तान्या ने आगे बताया, ‘नीलम के लगातार नेगेटिव और इनडायरेक्ट कमेंट्स ने उन्हें पीछे हटने और फालतू के ड्रामे के बजाय शांति चुनने पर मजबूर किया’।

 

नीलम की बातों से आहत हुईं तान्या

 

तान्या ने आगे कहा, ‘मैंने बाहर आकर जब नीलम के इंटरव्यूज देखे और उसने मेरे लिए कहा है कि वो कहीं की महारानी नहीं है। वह फर्जी है तो उसकी इन बातों से मैं बहुत आहत हुई कि दोस्त होकर तुम्हें मेरी कहानी ही झूठी लग रही है। मैंने जबकि हर आंसू में उसे ये बोला कि मैंने एक भी बात झूठ नहीं बोली। मैं उम्मीद कर रही थी कि मेरी दोस्त तो कम से कम ये बोलेगी कि मेरी दोस्त झूठ नहीं बोलती’।

 

तान्या ने फैंस से की मुलाकात

तान्या मित्तल ने शो से बाहर आने के बाद अपने फैंस से मुलाकात की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बड़ी संख्या में फैंस उनसे मिल रहे हैं। इस वीडियो के साथ तान्या ने कैप्शन लिखा है, ‘क्या मैं सच में हार गई?’

 

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments