TCS Manager Manav Sharma Suicide Case टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा आत्महत्या केस में आरोपी बनाए गए सास और साली को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने दोनों को सशर्त जमानत दे दी है। मामला आगरा का है। 24 फरवरी को मानव शर्मा ने फांसी लगाकर जान दे दी थी।
टीसीएस के चर्चित रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा आत्महत्या मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए दो आरोपियों को सशर्त जमानत दे दी है। जेल में बंद मानव शर्मा की सास पूनम शर्मा और साली को अदालत से राहत मिल गई है।
इन दोनों ने अपनी जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने सशर्त जमानत मंजूर कर ली। बता दें कि मानव शर्मा ने 24 फरवरी 2025 को आगरा की डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में 28 फरवरी को सदर बाजार थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।
इससे पहले 12 मार्च को हाईकोर्ट ने आरोपी सास, ससुर और दोनों सालियों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। चारों आरोपियों ने एफआईआर रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की याचिका दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
Courtsy amarujala