मंडलीय विद्यालयीय वॉलीबॉल बालक ,बालिका अंडर- 14 ,17 और 19 वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन केपी इंटर कॉलेज के संयोजकत्व में आज सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज (जेडी) आर एन विश्वकर्मा थे । संयोजक प्रधानाचार्य डॉ. योगेंद्र सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की तथा विशिष्ट अतिथि डॉ निरंजन सिंह प्रधानाचार्य लाला मनमोहन दास इंटर कॉलेज झूंसी मौजूद रहे ।
मुख्य अतिथि जेडी आरएन विश्वकर्मा ने कहा कि हम उन बच्चों की सराहना करते हैं जो आज के समय में पढ़ाई के बाद अपना समय मैदान में व्यतीत कर रहे हैं । आशा है कि प्रयागराज मंडल के बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रयागराज मंडल का नाम रोशन करेंगे।
सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत एवं संचालन खेल प्रवक्ता उमेश खरे ने किया ।
प्रतियोगिता में अंडर- 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रतापगढ़ ने कांटे के मुकाबले में प्रयागराज जनपद को पराजित किया ।
पहला सेट 15/12, दूसरा सेट प्रयागराज ने प्रतापगढ़ को 15 /10 से हराया तथा तीसरा सेट प्रतापगढ़ ने प्रयागराज को 15/13 से हराया । अंडर- 17 वर्ष बालक वर्ग में प्रयागराज जनपद ने प्रतापगढ़ को 15 / 10, 15 / 9 से पराजित किया। अंडर 14 वर्ष बालक में कौशांबी ने प्रयागराज को 15 / 13, 15 / 12 से पराजित किया।
बालिका अंडर-19 में कौशांबी ने प्रयागराज को 15 /13, 15 /11 से पराजित किया । अंडर – 17 वर्ष बालिका में प्रयागराज ने प्रतापगढ़ को 15 /9 ,15/ 7 से पराजित किया। अंडर- 14 वर्ष बालिका में प्रतापगढ़ में कौशांबी को 15/13, 15 /11 से पराजित किया,ल। प्रतियोगिता में डॉ. बृजेश खरे ,बुलंद प्रताप राय, बृजेश कुमार, राकेश , अश्वनी यादव, धर्मेंद्र सिंह राठौर, अली अहमद, विजया सिंह, अलका अरोड़ा, नितिन पटेल, सनी पांडे आदि सभी जनपद के खेल अध्यापक मौजूद रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक शैलेंद्र पांडे , सत्य पटेल, नवीन, नितेश ,आदित्य, निखिल, का योगदान सराहनीय रहा।
Anveshi India Bureau