प्रयागराज। जनपद स्थित नगर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध विद्यालय एम०आर० शेरवानी इण्टर कालेज,सलाहपुर के प्रांगण में 30 दिसम्बर 2024 को वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के उदघाट्न समारोह के मुख्य अतिथि राजकुमार मीणा, आई०पी०एस०, असिस्टेन्ट पुलिस कमिश्नर, धूमनगंज, प्रयागराज और विशिष्ट अतिथि प्रो० रामेन्द्र कुमार सिंह, केमिस्ट्री डिपार्टमेन्ट, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एवं गोल्ड मेडलिस्ट राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी प्रकाश सिंह की मौजूदगी में कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कालेज के प्रबन्धक सादिक हुसैन सिद्दीकी एवं प्रधानाचार्य मोहम्मद याकूब ने अतिथियों का शाल एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि राजकुमार मीणा ने शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं को उनकी इस कोशिश के लिए सराहा और खेल को खेल की भावना से खेलने पर बल दिया। मुख्य अतिथि राजकुमार मीणा एवं विशिष्ट अतिथियों ने मार्च पास्ट की सलामी ली एवं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने की घोषणा की।मुख्य अतिथि मीणा ने छात्र-छात्राओं को अपने सम्बोधन में बताया कि पढ़ाई लिखाई के साथ साथ खेलकूद से मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। बच्चों के अन्दर व्याप्त खेल भावना, कठिन परिश्रम, आत्म विश्वास, नई रणनीति जैसे कई बेसिक स्किल से ओत प्रोत होते हैं।
विशिष्ट अतिथि प्रो० रामेन्द्र कुमार सिंह ने अपने प्रेरणादायक उदबोधन में खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला एवं मोबाइल और सोशल मीडिया से दूर रहने की बारे में समझाया।विशिष्ट अतिथि वालीबाल के गोल्ड मेडलिस्ट, राष्ट्रीय वालीबाल खिलाड़ी ने अपने उद्बोधन में वार्षिक खेलकूद के समारोह में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को खूब सराहा। एवं प्रथम दिन के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।खेलकूद प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ में मिथिलेश कुमार प्रथम स्थान पर अनीस द्वितीय स्थान तथा शिवम कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहें।खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन अब्दुल वहाब अंसारी ने किया तथा उप प्रधानाचार्य राशिद महमूद ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Anveshi India Bureau