थाना दारागंज पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय ADJ/FTC -I प्रयागराज द्वारा निर्गत NBW एसटी0 नं0 413/14 व अ0सं0 88/13 धारा- 363/366/376/343/34 भा0द0वि0 थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज से सम्बन्धित अभियुक्त डीलक्स निषाद पुत्र गोदान्ती उर्फ परमात्मा नि0 सिरसा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को आज दिनांक 16.12.2024 को मुखबिर की सूचना पर शास्त्री ब्रिज श्मशान घाट के पास थाना क्षेत्र दारागंज से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
डीलक्स निषाद पुत्र गोदान्ती उर्फ परमात्मा निवासी ग्राम सिरसा थाना मऊ जनपद चित्रकूट, उम्र 36 वर्ष।
सम्बन्धित NBW का विवरण-
माननीय न्यायालय ADJ/FTC -I प्रयागराज द्वारा निर्गत NBW एसटी0 नं0 413/14 व अ0सं0 88/13 धारा- 363/366/376/343/34 भा0द0वि0 थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. नि0 ज्ञानेश्वर मिश्रा, थाना प्रभारी दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 प्रशि0 मुलायम यादव, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. का0 अभिनाथ सिंह, थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
Anveshi India Bureau