Friday, March 14, 2025
spot_img
HomeEntertainmentThe Paradise: जारी हुआ 'द पैराडाइज' का वीडियो, दृश्यों और वायस ओवर...

The Paradise: जारी हुआ ‘द पैराडाइज’ का वीडियो, दृश्यों और वायस ओवर ने उड़ाए फैंस के होश

The Paradise: ‘द पैराडाइज’ फिल्म का वीडियो जारी हुआ है। इसमें एक दमदार वायस ओवर है। वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो में फिल्म की रिलीज की तारीख के बारे में भी बताया गया है।

‘द पैराडाइज’ फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का एक बेहतरीन वीडियो जारी किया है। फिल्म का वीडियो काफी दमदार है। फिल्म में नानी ने अहम किरदार अदा किया है। इस फिल्म को श्रीकांत ओडेला ने निर्देशित किया है। फिल्म 26 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है। सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीजिंग डेट ’26-03-26′ कैप्शन वायरल हो रहा है। इससे पहले श्रीकांत ओडेला की फिल्म ‘दशहरा’ को फैंस से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था।

 

फिल्म के वीडियो में क्या है?

फिल्म ‘द पैराडाइज’ का हाल ही में जो वीडियो रिलीज किया गया है उसकी थीम काली है। फिल्म का वीडियो एक वॉइस ओवर से शुरू होता है। इसमें एक महिला बोलती है ‘इतिहास में सब लोगों ने तोते और कबूतरों के बारे में लिखा लेकिन उसी जाति में पैदा हुए कौओं के बारे में घंटा नहीं लिखा। ये क्रोधित हुए उन कौओं की कहानी है। ये जमाने से बिछाई गई उन लाशों की कहानी है। मां की छाती से दूध नहीं निकला तो खून पिला कर परवरिश हुई उस जाति की कहानी है। एक तगड़ आ के पूरी जाति में जोश लाया। थूके जाने वाले कौओं ने तलवार अपना ली। ये नुचे हुए कौओं को जोड़ने वाले एक तवायफ की औलाद की कहानी है। मेरा बेटा नायक बना वह कहानी है।’

 

South film The Paradise video out user like it

 

यूजर को पसंद आ रहा वीडियो
‘द पैराडाइज’ फिल्म समाज से बहिष्कृत एक निडर नेता के नेतृत्व में उत्पीड़ित वर्ग के विद्रोह की कहानी है। जारी वीडियो में कई जगहों पर आग जलने के दृश्य दिखाए गए हैं। इसके साथ कौओं के नाचने के दृश्य दिखाए गए हैं। वीडियो में कई जगहों पर लोग नाच रहे हैं, जश्न मना रहे हैं। वीडियो के आखिर में गोली चलने की आवाज आती है। माना जा रहा है कि यह फिल्म केजीएफ और पुष्पा का रेकॉर्ड तोड़ देगी।

‘दशहरा’ को मिली थी कामयाबी
श्रीकांत ओडेला एक युवा निर्देशक हैं, जिन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘दशहरा’ से ही अपनी छाप छोड़ी थी, जिसमें नानी मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म एक जबरदस्त हिट साबित हुई और नानी को बॉक्स ऑफिस पर पहली बार 100 करोड़ की सफलता मिली। श्रीकांत अब एक बार फिर नानी के साथ एक और पीरियड ड्रामा फिल्म ‘द पैराडाइज’ के लिए साथ आए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments