रेल मनोरंजन गृह, एन के जे, कटनी में देश भर के कई जोनों से आए सैकड़ों रेलवे कर्मचारियों की भागीदारी के साथ झमाझम पानी बरसते हुए माहौल में इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन IREF का चौथा राष्ट्रीय महाधिवेशन सम्पन्न हुआ जिसमे नए पदाधिकारियों का चुनाव करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सर्व सम्मति से फेडरेशन को कमज़ोर करने एवं आंतरिक विघटन का ज़िम्मेदार मानते हुए एक्टू से संबद्धता समाप्त करने का निर्णय लिया |
महाधिवेशन उदघाटन करते हुए पश्चिम मध्य रेलवे, एलारसा के ज़ोनल महामंत्री -वी के जैन ने कहा कि आज सरकार रेलवे को लगातार बेच रही है, सभी कर्मचारियों की एकता के साथ निजीकरण को रोकना होगा।
इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन के महासचिव -मनोज पाण्डेय ने कहा कि एन पी एस / यू पी एस और निजीकरण के खिलाफ संघर्ष और तेज होगा | पांडेय ने कहा कि फेडरेशन में निष्क्रीय लोगों को बाहर का रास्ता दिखते हुए फेडरेशन की नई कार्यकारिणी में सक्रिय व् संघर्ष करने वालो नौजवानो को महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दिया गया है और आने वाले समय में फेडरेशन की बागडोर संगठन के नौजवानो के हाथ में होगा |
इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन- संस्थापक सदस्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष नर सिंह कुमार ने कहा कि हमारी फेडरेशन को आंतरिक रूप से कमजोर करने के लिए उत्पादन इकाई में यूनियन चलाने वाले कुछ अहंकारी लोग लगातार कोशिश कर रहे थे, फेडरेशन के चौथे राष्ट्रीय महाधिवेशन से पहले तमाम तरह की अफवाहें फैलाकर महाधिवेशन को कमजोर करने की कोशिश की गई लेकिन पूर्वोत्तर रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, उत्तरीय रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मध्य रेलवे, मध्य पश्चिम रेलवे, पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे सहित कई अन्य जोनो से जबरदस्त बारिश में भीगते हुए विपरीत मौसम के बावजूद आये सैकड़ों रेलवे कर्मचारियों की भागीदारी से यह बात साबित हो गई की रेलवे कर्मचारी देश के तीसरे वैकल्पिक फेडरेशन इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन के साथ था, है और आगे भी रहेगा |
फेडरेशन में एलरसा, ऑल इंडिया गार्ड कॉउंसिल, एआईआरटीयू, एस्मा, आरकेटीए सहित रेलवे में कार्यरत सभी रेलवे एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने महाधिवेशन को सम्बोधित किया,
महाधिवेशन में चुनाव अधिकारी ने सर्वसम्मति से चुनाव के उपरान्त नर सिंह कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष, पुष्पेंद्र त्रिपाठी को कार्यकारी अध्यक्ष, मनोज पाण्डेय को राष्ट्रीय महासचिव, राजेंद्र पाल को राष्ट्रीय वित्त सचिव, डॉ आरजेपी कमल उसरी को राष्ट्रीय संगठन मंत्री, सुभाष चन्द्र यादव को अतिरिक्त महासचिव, राजेश कुमार, सुरेंद्र नाथ विश्वकर्मा- उपाध्यक्ष, संजय तिवारी, राकेश कुमार, अफसर हुसैन को संयुक्त सचिव, रमेश सिंह, सरोज मीणा, राघवेंद्र प्रताप सिंह को सहायक सचिव, अखिलेश यादव, संदीप सिंह , सर्वेश तिवारी, चंद्रभूषण पाण्डेय ,ओम पाल यादव ,सुधीर बाबू, रामप्रताप पटेल, मुकेश कुमार, सचिन कुमार को राष्ट्रीय कार्यककरणी सदस्य सहित कई अन्य लोगों को पदाधिकारी चुने जाने की घोषणा किया |
अंत केंद्रीय महासंघों द्वारा 9 जुलाई 2025 को होने वाली हड़ताल का समर्थन किया गया, और देश भर मे एनपीएस, यूपीएस व निजीकरण के खिलाफ अभियान चलाने की घोषणा की गई, वेस्ट सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन का पहला महाधिवेशन भी सम्पन्न हुआ, जिसमे सुरेंद्र नाथ विश्व कर्मा को ज़ोनल अध्यक्ष और पुष्पेंद्र त्रिपाठी को पुनः ज़ोनल महामंत्री डूपुनः चुना गया।
Anveshi India Bureau