Wednesday, January 28, 2026
spot_img
HomePrayagrajरानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से...

रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर, प्रयागराज में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के मार्गदर्शन में हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों ने सभी को भावविभोर कर दिया।

संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र एवं स्वरूप रानी अस्पताल के गैस्ट्रोलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संदीप प्रजापति रहे। अध्यक्षता निंबार्क आश्रम के महंत स्वामी राधा माधव दास ने की। विशिष्ट अतिथियों में विश्व हिंदू परिषद, बिहार के क्षेत्रीय संगठन मंत्री आनंद जी, उत्तर प्रदेश पुलिस पेंशनर्स कल्याण संगठन के सचिव एवं राष्ट्रपति द्वारा पुलिस मेडल से सम्मानित सुशील कुमार मिश्रा तथा वरिष्ठ अधिवक्ता के.एन. कुमार उपस्थित रहे, जिनका आशीर्वचन प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। इसके पश्चात “छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी”, “जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा”, “ऐ मेरे वतन के लोगों” जैसे देशभक्ति गीतों के साथ-साथ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक नृत्य एवं हिंदी, अंग्रेजी तथा संस्कृत में दिए गए ओजस्वी भाषणों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय द्वारा किया गया। अतिथियों का परिचय सत्य प्रकाश पाण्डेय ने कराया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन दिनेश कुमार शुक्ला ने किया।

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments