वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज के निर्देशन में व सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे के कुशल नेतृत्व में आज उप निरीक्षक एमपी मिश्रा व हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र कुमार सिंह एवं जीआरपी गोविंदपुरी के उप निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह हमराह स्टाफ गस्त के दौरान गोविंदपुरी नया पुल के नीचे से समय 12 : 20 बजे एक व्यक्ति को दोनों हाथों में काले रंग का झोला व काले रंग का पिट्ठू बैग पीठ पर लादे हुए रेलवे पटरी के किनारे- किनारे प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ आते हुए देखा। उसे रोककर शक बस पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि हरियाणा से शराब लेकर बिहार ले जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था व बैग तथा झोलो की तलाशी लिया गया तो 40 बोतले ब्लाइंडर प्राइड अल्ट्रा प्रीमियम व्हिस्की 750 ml की कुल मात्रा 30 लीटर बरामद हुई । बरामद अंग्रेजी शराब की बोतलों की कुल अनुमानितकीमत 60000/- है। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पांडव कुमार पुत्र कपिल देव यादव उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी ग्राम – सितुवाहा वार्ड नंबर एक थाना- सलखुआ बाजार ,जनपद – सहरसा ( बिहार ) बताया। उपरोक्त व्यक्ति को राजकीय रेलवे पुलिस थाना कानपुर सेंट्रल में विधिक कार्यवाही हेतु ले जाया गया ।
उपरोक्त मामले में थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल में मुकदमा अपराध संख्या 281 / 25 अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम सरकार बनाम पांडव कुमार पुत्र कपिल देव यादव पर पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम रेलवे सुरक्षा बल-उप निरीक्षक मुक्तेश्वर प्रसाद मिश्र रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट जीएमसी -हेड कांस्टेबल बिजेंद्र कुमार सिंह रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट जीएमसी गिरफ्तार करने वाली टीम जीआरपी गोविंदपुरी-उप निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह जीआरपी गोविंदपुरी -हेड कांस्टेबल अतुल सिंह जीआरपी गोविंदपुरी -कांस्टेबल रमनजीत सिंह जीआरपी गोविंदपुरी रहे।
Anveshi India Bureau