24 मई 2025 को उ0प्र0 अपराध निरोधक समिति, लखनऊ के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार प्रयागराज नगर क्षेत्र महाकुंभ के दृष्टिगत शांति व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात नियंत्रण एवं अपराध नियंत्रण में उत्कृष्ट योगदान के लिए समिति के प्रतिनिधिमंडल द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व समिति के सचिव संतोष कुमार ने किया। उनके साथ समिति के अन्य सदस्य लक्ष्मीकांत मिश्रा एडवोकेट (विधि सलाहकार), शोएब आलम जनसंपर्क अधिकारी, अजीत कुमार सिन्हा (प्रभारी , शिक्षा प्रकोष्ठ), फैयाज़ अली फैज़ी,यासीन अहमद, शेख,मोहम्मद हलीम, इरफान अहमद राकेश शर्मा, फैजानुद्दीन अंसारी, आर ए फारुकी, सरवन कुमार गौड़, मोहम्मद राजू, अर्जुन सिंह संदीप सोनी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री मनोज कुमार सिंह एसीपी को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ उनके अधीनस्थों 17 कर्मचारी एवं, समिति के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया, इसी क्रम में समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं जनहितकारी कार्यों की पत्रावली प्रस्तुत करते हुए अनुरोध किया गया कि अधीनस्थ अधिकारियों को समिति से समन्वय स्थापित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए जाएँ।
मनोज कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया तथा सभी प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Anveshi India Bureau