प्रयागेश्वर जगन्नाथ मंदिर में वूमेन वर्ल्ड कप की ऐतिहासिक जीत पर भारत माता की जयकारा करते हुए खुशी मनाई गई इस अवसर पूर्व पार्षद विजय वैश्य एवं भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने खुशी मनाते हुए भगवान जगन्नाथ जी की आरती की और कहा कि वुमन क्रिकेट वर्ल्ड कप में देश की बेटियों ने 52 साल का सूखा खत्म कर विश्व विजेता बनने का परचम लहराया तो पूरे देश का मस्तिष्क गर्व के साथ ऊंचा हो गया और भारत का हर नागरिक और भारत की बेटियों पर गर्व कर रहा है।
इस अवसर भगवान जगन्नाथ जी से प्रार्थना करते हुए देश की हर बेटियों के लिए सफलता की कामना की गई
इस अवसर अभिलाष केसरवानी, ममता मिश्रा, मीना गुप्ता,शत्रुघ्न जायसवाल, राजू यादव, श्रेष्ठ चौरसिया, आदि रहे।
Anveshi India Bureau



