Friday, January 23, 2026
spot_img
HomePrayagrajविभिन्न परियोजनाओं हेतु भूमि अधिग्रहण से जुड़ी समस्याओं के निराकरण को लेकर...

विभिन्न परियोजनाओं हेतु भूमि अधिग्रहण से जुड़ी समस्याओं के निराकरण को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी  मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित विभागों एवं परियोजनाओं से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन–प्रयागराज तीसरी लाइन परियोजना, बमरौली–मनौरी स्टेशन के मध्य दो आरओबी, इनर रिंग रोड फेज-1 एवं फेज-2, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-24बी में अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण, एयरपोर्ट रनवे विस्तार एवं फोर लेन मार्ग के प्रतिकर भुगतान, जसरा बाईपास तथा यूपीडा से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण से जुड़ी समस्याओं की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे/भूमि अध्याप्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि परियोजनाओं से जुड़े अधिकारियों एवं संबंधित तहसीलों के उपजिलाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर भूमि अधिग्रहण से जुड़े मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही प्रत्येक 15 दिवस में सभी परियोजनाओं से संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित कर समस्याओं के समाधान की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए।

 

 

उन्होंने जिन भूमियों के अधिग्रहण के उपरांत भुगतान की प्रक्रिया लंबित है, उसे शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जिन भूमि स्वामियों द्वारा मुआवजा राशि प्राप्त कर ली गई है और कोई बकाया नहीं है, परंतु अभी तक भूमि का कब्जा नहीं लिया गया है, वहां शीघ्र कब्जा ग्रहण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने अधिग्रहित भूमि से अवैध कब्जे हटवाने एवं यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जिन भूमियों पर अधिग्रहण की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है, वहां किसी भी स्थिति में अवैध खनन न होने पाए।

उन्होंने तहसील फूलपुर एवं करछना के उपजिलाधिकारियों को इनर रिंग रोड फेज-1 एवं फेज-2 से संबंधित भूमि अधिग्रहण तथा अधिग्रहित भूमि पर अवैध कब्जों से जुड़ी समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण हेतु मुआवजा राशि का भुगतान हो चुका है, वहां अभियान चलाकर अधिग्रहित भूमि की अमलदरामद (कब्जा प्राप्ति) की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती हर्षिका सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री संजीव कुमार शाक्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती विनीता सिंह, तहसीलदार करछना एवं सोरांव, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी श्री पी.के. राय सहित विभिन्न परियोजनाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments