Saturday, December 20, 2025
spot_img
HomePrayagrajआपदा में अग्रिम पंक्ति का प्रहरी — राज्य आपदा मोचन बल, उ.प्र....

आपदा में अग्रिम पंक्ति का प्रहरी — राज्य आपदा मोचन बल, उ.प्र. का सशक्त प्रशिक्षण अभियान

प्रयागराज : 15वीं यू.पी. बटालियन एन.सी.सी., प्रयागराज के नेतृत्व में आयोजित विशेष संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (युवा आपदा मित्र योजना) के 12 दिवसीय कार्यक्रम के पांचवें दिन कैडेट्स को आपदा प्रबंधन का व्यवहारिक एवं जीवनोपयोगी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

 

राज्य आपदा मोचन बल, उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षक कांस्टेबल गौरव यादव एवं आदर्श अग्निहोत्री द्वारा बाढ़ एवं भूकंप जैसी आपदाओं में खोज एवं बचाव कार्यों के अंतर्गत हीलिंग सर्च, लाइन सर्च तथा मल्टीपल रूम सर्च की तकनीकों का गहन अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षण सत्र में आपदा की विकट परिस्थितियों में जान-माल की रक्षा हेतु अपनाए जाने वाले विभिन्न तरीकों को व्यावहारिक रूप से सिखाया गया, जिससे कैडेट्स में त्वरित निर्णय क्षमता एवं साहस का विकास हुआ।

 

भीषण ठंड को दृष्टिगत रखते हुए कैम्प कमांडेंट कर्नल राहुल दुबे एवं डिप्टी कैम्प कमांडेंट मेजर संतोष जायसवाल ने शिविर का निरीक्षण किया तथा कैडेट्स की सुरक्षा एवं ठंड से बचाव की समुचित व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया। निरीक्षण के दौरान शिविर की समस्त गतिविधियों का भी जायजा लिया गया। डिप्टी कैम्प कमांडेंट ने प्रशिक्षण एवं अभ्यास सत्र में उपस्थित रहकर कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया।

 

इस अवसर पर शिविर प्रशिक्षण जे.सी.ओ. सूबेदार सुरेश कुमार ने कैडेट्स को एन.सी.सी. के मूल सिद्धांत “एकता एवं अनुशासन” को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। साथ ही उन्होंने समस्त पी.आई. स्टाफ को कैडेट्स में उच्च स्तर का अनुशासन एवं प्रशिक्षण गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

 

शिविर का यह दिन कैडेट्स के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उनमें आपदा के समय समाज और राष्ट्र के प्रति सेवा भाव एवं जिम्मेदारी की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments