महाकुंभ नगर कोलकाता के प्रसिद्ध रैंनबो ग्रुप की ओर से महाकुंभ के सेक्टर -16 किन्नर अखाड़ा में धार्मिक प्रस्तुतियां चल रही है। गुरूवार को भगवान अर्द्ध नारीश्वर की उत्पत्ति होते ही आसमान में जयकारे लगने लगे, सभी देवी – देवता भगवान अर्द्ध नारीश्वर पर पुष्प वर्षा करने लगे। भृगु रिषी का माता पार्वती से विवाद हो गया , जब मामले की जानकारी भगवान शिव को हुई तो उन्होंने समस्या के समाधान और सनातन समाज को नयी दिशा देने के लिए भगवान अर्द्ध नारीश्वर का स्वरूप धारण कर समाज को एक नयी दिशा दिया और सनातन धर्म में भगवान अर्द्ध नारीश्वर का पूजन होने लगा।
भगवान अर्द्ध नारीश्वर की भूमिका में रात्रि, पार्वती – अनिका चौधरी, महादेव – आकाश , नंदी – सप्रत दास, भृगु रिषी – निर्वाध अधिकारी की भूमिका में थे। रैन बो ग्रुप की रात्रि ने बताया कि संस्था आठ वर्ष पूर्व गठित की गयी थी जो हिन्दी, बंगाली में प्रस्तुतियां करता है। अभी तक कोलकाता, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, बंगलुरु, चेन्नई सहित देश के अन्य प्रदेशों और प्रमुख शहरों एवं बंग्लादेश में प्रस्तुतियां दी है। रात्रि ने बताया कि किन्नर अखाड़ा में 22 फरवरी तक कार्यक्रम चलता रहेगा।
Anveshi India Bureau