महापौर गणेश केसरवानी ने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए गए गांव चलो एवं वार्ड चलो अभियान के अंतर्गत काशीराज नगर वार्ड मुट्ठीगंज, नकास कोना दायरा शाह अजमल वार्ड एवं कृष्णा नगर एवं नई बस्ती वार्ड कीडगंज में 11 वर्ष मोदी सरकार एवं 8 वर्ष योगी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जन सम्पर्क किया और सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में बताते हुए उनसे चर्चा कीऔर वार्ड के सभी सम्मानित समाजसेवी व्यापारी बंधुओ से भेंट किया और उनसे सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्य से संबंधित विचार जाना और सुझाव लिए।
इस अवसर पर पार्षद किरन जायसवाल,पार्षद नीरज गुप्ता, मुकेश कसेरा,राजेश केसरवानी, प्रमोद मोदी, पार्षद मुकेश कसेरा,नीरज केसरवानी, सुनील केसरवानी पप्पू कटरा, दिलीप केसरवानी,अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल नरेंद्र जायसवाल,कमलेश केसरवानी, बब्बन प्रजापति, हिमालय सोनकर आदि रहे।