दिव्यांग प्रकोष्ठ महानगर सह संयोजक नें लगाया एक पेड़ माँ के नाम
आज शहर दक्षिणी विधानसभा स्थित पजावा रामलीला पार्क में दिव्यांग प्रकोष्ठ महानगर प्रयागराज के सह संयोजक राजा मल्होत्रा के द्वारा वृक्षारोपण महा अभियान में सम्मिलित होकर “एक पेड़ माँ के नाम” संकल्प के तहत वृक्षारोपण किया ।
इस अवसर पर महानगर सह संयोजक राजा मेहरोत्रा नें कहा माँ की ममता और प्रकृति की गोद — दोनों ही हमारे जीवन के लिए अमूल्य हैं। इसी भाव को समर्पित यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक सुंदर संदेश है कि माँ और प्रकृति की सेवा ही सच्ची पूजा है।
हम सभी को मिलकर इस पवित्र अभियान को जन-जन तक पहुँचाएं और अपनी माताओं के नाम एक हरा-भरा भविष्य संजोएँ।
इस कार्यक्रम में राजेश केसरवानी, अर्चना वर्मा गिरि बाबा , मनोज मिश्रा शिव तरन गुप्ता राम चौबे रामजी मालवीय, मुन्ना अचल मालवीय संजय गुप्ता एवं समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।
Anveshi India Bureau