उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डा हरि प्रकाश यादव की अध्यक्षता में शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में पदाधिकारियों, सदस्यों की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक, एडी माध्यमिक को कई बार धरना, ज्ञापन, आश्वासन के बाद भी स्थानांतरण प्रक्रिया में कोई ठोस और संतोषजनक कदम नहीं उठाया जिससे प्रदेश के हजारों शिक्षकों का शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण को बढ़ावा दिया जा रहा है । उन्होंने बताया कि इसी के विरोध में शिविर कार्यालय लखनऊ द्वारा धरना ना करने के निवेदन के बाद भी संगठन शिक्षक हित में प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा के नेतृत्व में 17 जुलाई गुरुवार को लखनऊ में होने वाले प्रदर्शन के लिए बाध्य है और गुरुवार को सुबह 10 बजे से तबादले के लिए धरना प्रदर्शन शुरू होगा।
एकजुट के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने स्थानांतरण की प्रक्रिया में शामिल सभी शिक्षकों सहित प्रदेश के समस्त शिक्षकों से लखनऊ में होने वाले प्रदर्शन में गुरुवार को अनिवार्य सहभागिता और सहयोग का आह्वान किया है।
बैठक में एकजुट के वरिष्ठ शिक्षक नेता सुरेन्द्र प्रताप सिंह, संदीप शुक्ल, सुधाकर ज्ञानार्थी, लक्ष्मी नारायण सिंह, मिथिलेश मौर्य, देवराज सिंह, डीपी यादव,विजय प्रकाश “विद्रोही”, देवेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह, लालमणि यादव, सुरेन्द्र सिंह, आकांक्षा कुशवाहा , गार्गी श्रीवास्तव, अशोक पटेल, अरुण सोनी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
Anveshi India Bureau