प्रयागराज । कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को संगम क्षेत्र में जिला प्रशासन एवं प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा देव दीपावली का भव्य आयोजन किया गया।

संगम नोज सहित विभिन्न घाटों पर लगभग 10 लाख दीपों की प्रकाशपंक्ति ने पूरी नगरी को जगमग कर दिया। अद्भुत प्रकाश और आस्था का यह नज़ारा श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।

कार्यक्रम के दौरान दिव्य गंगा आरती मनमोहक आतिशबाज़ी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आकर्षक सैंड आर्ट
का आयोजन किया गया, जिसने माहौल को आध्यात्मिक और रोमांचक बना दिया।
मुख्य अतिथियों का स्वागत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया। सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन के लिए प्रशासन सतर्क और सक्रिय रहा।
Anveshi India Bureau



