प्रयागराज।जनपद के समस्त प्रधानाचार्यो की स्काउट एवं गाइड की एक कार्यशाला का आयोजन,राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मुख्य आयुक्त पी.एन.सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज रहे। उन्होंने बताया कि सेवाधर्मी यह संगठन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से देश के नौनिहालों को योग्य नागरिक बनाती है,तथा राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी करती है। जनपद के सभी विद्यालयों को दलों के नवीनीकरण/ पंजीकरण कराने व विभिन्न गतिविधियों को व्यापक रूप से चलाने का आदेश दिया।जिला सचिव डॉ.पी.पी.सिंह, प्रधानाचार्य कुलभास्कर आश्रम इंटर कॉलेज ने कार्यशाला के एजन्डे के विभिन्न बिंदुओं पर व्यापक रूप से चर्चा करते हुए जनपद के समस्त प्रधानाचार्य के सामने आने वाली स्काउटिंग एवं गाइडिंग की व्यवहारिक समस्याओं पर मार्ग निर्देशन किया। उन्होंने नवंबर में होने वाली जंबूरी के पूर्व प्रथम,द्वितीय,तृतीय सोपान के शिविरों व तहसील तथा जनपदीय स्काउट/गाइड रैली को संपन्न कराने के लिए सबकी सहमति ली। जिस पर सभागार में उपस्थित प्रधानाचार्यो ने अपनी पूर्ण सहमति दी। राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज के सभागार में कार्यक्रम में सह जिला विद्यालय निरीक्षक अजय कुमार गिरी, विजय यादव, जितेंद्र प्रताप सिंह तथा 176 विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे साथ ही प्रधानाचार्यो ने कार्यक्रम को उपयोगी बताते प्रशंसा भी की और कहा कि इससे जनपद प्रयागराज स्काउटिंग और गाइडिंग के कार्य व्यवस्थित होंगे ताकि जनपदीय लक्ष्य पूरे किये जा सकेंगे। कार्यक्रममें स्काउट्स के संगठन आयुक्त फिरोज आलम व सहायक लीडर ट्रेलर पीयूष कुमार सिंह व स्काउट/गाइड के विभिन्न पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau