एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, प्रयागराज के निर्देशन में 17 यूपी बटालियन एनसीसी, प्रयागराज द्वारा दिनांक 21 जनवरी से 25 जनवरी 2026 तक वायु सेना क्षेत्र, फाफामऊ पडिला एयर स्ट्रिप पर आयोजित पाँच दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर एक्टिविटी कैंप का दूसरा दिन पूर्व निर्धारित मानकों एवं पूर्ण सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
एडवेंचर कैंप के दूसरे दिन के निरीक्षण अवसर पर 6 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, प्रयागराज के कमान अधिकारी कर्नल प्रवीण कुमार एस की गरिमामयी उपस्थिति रही। कर्नल प्रवीण कुमार एस ने स्वयं पैरासेलिंग बैलून द्वारा उड़ान भरकर कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया तथा अपने ओजस्वी एवं प्रेरणादायी संबोधन से कैडेट्स एवं एनसीसी स्टाफ में नवीन ऊर्जा का संचार किया।

अपने संबोधन में कर्नल प्रवीण कुमार एस ने इस पाँच दिवसीय विशेष पैरासेलिंग एडवेंचर एक्टिविटी कैंप के कुशल नेतृत्व, सुदृढ़ योजना एवं उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए 17 यूपी बटालियन एनसीसी, प्रयागराज के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अरविन्द सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा शिविर के सकुशल एवं सफल समापन हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
शिविर के दूसरे दिन 15 यूपी बटालियन, 16 यूपी बटालियन एवं 17 यूपी बटालियन एनसीसी, प्रयागराज के कैडेट्स ने सक्रिय सहभागिता करते हुए साहस, अनुशासन एवं आत्मविश्वास का उत्कृष्ट परिचय दिया।
इस पाँच दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर कैंप के सफल आयोजन में 17 यूपी बटालियन एनसीसी, प्रयागराज के सूबेदार ओमकार सिंह, सूबेदार सुंदर सिंह, नायब सूबेदार हरिंदर सिंह यादव, हरिराम, बीएचएम संजय शर्मा तथा चिकित्सीय सहायता हेतु 6 यूपी गर्ल्स बटालियन से बीएचएम नीलेश साहू का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।
इसके अतिरिक्त, पैरासेलिंग एडवेंचर गतिविधि को सुरक्षित एवं प्रभावी ढंग से संचालित करने में चित्रकूट पैराग्लाइडिंग एडवेंचर संस्था के चीफ़ इंस्ट्रक्टर श्री शशि कुमार यादव एवं उनकी प्रशिक्षित टीम का सहयोग उल्लेखनीय रहा।
यह एडवेंचर कैंप कैडेट्स में साहस, नेतृत्व क्षमता, आत्मनिर्भरता एवं राष्ट्रसेवा की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हो रहा है।
Anveshi India Bureau



