प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक – शिक्षिकाओं के शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्वेच्छिक अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन के संबंध में प्राप्त जिन ऑनलाइन आवेदन पत्रों को बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने निरस्त कर दिया था, उनकी जानकारी बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने मांगा है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने प्रदेश के सभी बीएसए को निर्देशित पत्र में कहा है कि ऑनलाइन निरस्त आवेदन पत्रों की सूचना निर्धारित प्रारुप पर तत्काल उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश से 33484 शिक्षकों ने स्वैच्छिक तबादले के लिए आनलाइन आवेदन किया था जिनमें से 20182 शिक्षकों का तबादला 30 जून को हुआ । 13,302 शिक्षकों के आवेदन निरस्त हो गए थे, उनकी जानकारी संबंधित जिलों के बीएसए से शीघ्र भेजे । तबादले वाले शिक्षकों कोतुरंत कार्यमुक्त,कार्यभार ग्रहण कराएं
सचिव ने प्रदेश के सभी बीएसए को दिया निर्देश
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बेसिक शिक्षा परिषद के जिले के अंदर स्थानान्तरित प्रदेशभर के 20182 शिक्षक, शिक्षिकाओं को सात जुलाई तक कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण कराने के निर्देश दिए गए हैं। सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को निर्देशित किया है कि विषय, कैडर तथा पदनाम का परीक्षण करने के बाद ही स्वैच्छिक तबादले वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं को कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराने की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि स्थानान्तरित शिक्षकों को मानव सम्पदा पोर्टल पर साथ – साथ कार्यमुक्त करने एवं कार्यभार ग्रहण कराने की कार्यवाही 12 जुलाई तक की जाएगी। किसी भी स्तर पर अनियमितता या लापरवाही मिलने पर संबंधित बीएसए पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे। उधर,प्रयागराज में 703 शिक्षक, शिक्षिकाओं का तबादला जिले के भीतर हुआ है। बीएसए देवव्रत सिंह तबादले वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं को कार्यमुक्त करना शुरू कर दिया है।
Anveshi India Bureau