दिव्य अध्यात्म राष्ट्र सेवा मिशन प्रयागराज एवं दिव्य श्री राधा सखी मंडल के द्वारा मुंशी राम प्रसाद की बगिया नारायण वाटिका मुट्ठीगंज में सात दिवसीय श्री भक्तमाल कथा का शुभारंभ किया इस अवसर पर प्रखर राष्ट्र चिंतक डॉ अनिरुद्ध जी महाराज ने भक्तों को श्री भक्त माल के प्रथम दिवस भक्तों को कथा का श्रवण कराते हुए कहा कि श्री भक्तमाल कथा भगवान के भक्तो की कथा है जिसकी रचना नाभा दास महाराज जी ने किया वे कहते हैं कि मनुष्य बिना भगवत भक्ति से भव से पार नहीं उतर सकता और कहा कि श्री भक्तमाल कथा भगवान के प्रमुख 24 अवतारों की कथा है जो भगवान के अंंनत रूप के सागर है जो भक्तो के भक्ति से जगत के कल्याण के लिए जगत पिता जगदीश्वर ने अवतार लिए ।

आज की कथा की मुख्य यजमान विमला जायसवाल, साधना चतुर्वेदी, एवं कुसुम केसरवानी रही।
कथा के पूर्व दिव्य श्री राधा सखी मंडल के द्वारा कथा स्थल नारायण वाटिका मुट्ठीगंज से मंगल कलश शोभायात्रा निकाली गई जो हटिया पुलिस बूथ, मुट्ठीगंज, मुट्ठी गंज छोटा चौराहा ,सालिक गंज चौराहा, से होते हुए कथा स्थल पर संपन्न हुई।
कथा का संचालन प्रभारी राजेश केसरवानी ने किया। मंगल कलश शोभायात्रा के प्रभारी अभिलाष केसरवानी एवं शत्रुघ्न जायसवाल रहे।
कथा में संरक्षक कुमार नारायण, प्यारेलाल जायसवाल, शिवबाबू त्रिपाठी,अजय जायसवाल, पूर्व पार्षद विजय वैश्य, विमला जायसवाल, संतोष चौरसिया साधना चतुर्वेदी,किशन चंद्र जायसवाल,ऊषा केसरवानी,रजनी जायसवाल,सीता जायसवाल,राधा जायसवाल संजय सिंह, ने आरती की।
Anveshi India Bureau



