एन.सी.सी. ग्रुप मुख्यालय, प्रयागराज के तत्वावधान में संचालित विशेष वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सैनिक पी.जी. कॉलेज, मई–देवकाली, हनुमानगंज, प्रयागराज के परिसर में किया जा रहा है। शिविर के तृतीय दिवस की सभी गतिविधियाँ पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार सुव्यवस्थित, अनुशासित एवं ऊर्जावान वातावरण में संपन्न हुईं।
दिवस की शुरुआत प्रातःकालीन रोल कॉल से हुई। इसके उपरांत कैडेट्स को हथियार प्रशिक्षण, जमीनी कला एवं युद्ध कला के साथ-साथ संचार संसाधनों से संबंधित व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इन सत्रों का उद्देश्य कैडेट्स को सैन्य जीवन की मूलभूत समझ देने के साथ-साथ आपात परिस्थितियों में त्वरित, सटीक एवं प्रभावी निर्णय लेने हेतु सक्षम बनाना रहा।


शिविर के प्रमुख आकर्षण के रूप में मानचित्र अध्ययन एवं कृत्रिम बुद्धि (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस–एआई) विषय पर आयोजित ग्रुप डिस्कशन में कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस दौरान कैडेट्स ने तकनीकी विकास, एआई की उपयोगिता तथा भविष्य की संभावनाओं पर गहन विमर्श करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए, जिससे उनकी तार्किक क्षमता, तकनीकी समझ एवं अभिव्यक्ति कौशल को नई दिशा मिली।
इसके अतिरिक्त क्वार्टर गार्ड प्रशिक्षण एवं खेल परेड के माध्यम से कैडेट्स में अनुशासन, शारीरिक दक्षता, नेतृत्व क्षमता एवं टीमवर्क की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया गया। दिवस के अंत में कैडेट्स को आगामी दिवस के निर्धारित कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कैंप कमांडेंट कर्नल राहुल दुबे एवं डिप्टी कैंप कमांडेंट मेजर संतोष जायसवाल ने शिविर की समस्त गतिविधियों का निरीक्षण कर कैडेट्स एवं प्रशिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। वहीं सैनिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन संतोष यादव ‘आर्मी’ ने शिविर की मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेते हुए व्यवस्थाओं की सराहना की।
भीषण ठंड एवं घने कोहरे के बावजूद शिविर संचालन से जुड़े सभी अधिकारी एवं स्टाफ समयबद्धता, निष्ठा एवं समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे, जिससे शिविर का तृतीय दिवस अनुशासन, प्रशिक्षण एवं संकल्प का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर सामने आया।
Anveshi India Bureau



