Saturday, December 20, 2025
spot_img
HomePrayagrajश्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन भक्ति व ज्ञान का दिव्य...

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन भक्ति व ज्ञान का दिव्य प्रवाह

कल्याणी देवी स्थित चौधरी गार्डन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन भी श्रद्धा, भक्ति एवं आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुपम संगम देखने को मिला। श्री बांके बिहारी परिवार एवं श्री अग्रसेन अग्रवाल समाज, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिदिन आयोजित हो रही इस कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर श्रीमद्भागवत कथा का भावपूर्ण रसपान कर रहे हैं।

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की अनुयायी एवं परम पूज्य सर्वश्री आशुतोष महाराज की शिष्या, कथा व्यास साध्वी सुश्री पद्महस्ता भारती जी के श्रीमुख से प्रवाहित हो रही कथा में दूसरे दिन जीवन को दिशा देने वाले गूढ़ आध्यात्मिक विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

कथा व्यास ने अपने उद्बोधन में कहा कि भक्ति की कोई निश्चित आयु नहीं होती। भक्ति न बाल्यावस्था देखती है, न यौवन और न ही वृद्धावस्था—जिस क्षण मानव का हृदय प्रभु की ओर समर्पित हो जाए, वही भक्ति का शुभ प्रारंभ होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में परिवार और समाज में प्रेम, संस्कार, सद्भाव एवं सेवा भाव का प्रसार अत्यंत आवश्यक है, जिससे सामाजिक समरसता सुदृढ़ हो सके।

कथा के दौरान ध्रुव संकल्प यात्रा का प्रसंग सुनाते हुए साध्वी जी ने बताया कि अटल संकल्प, धैर्य एवं गुरु कृपा से बालक ध्रुव ने अल्प आयु में ही ईश्वर की कृपा प्राप्त की। यह प्रसंग प्रत्येक व्यक्ति को अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ एवं अडिग रहने की प्रेरणा देता है। साथ ही महर्षि दधीचि की महान गाथा के माध्यम से त्याग, बलिदान एवं राष्ट्रहित में सर्वस्व अर्पण करने का संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि महर्षि दधीचि का जीवन आज भी मानवता, समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत है।

कथा से पूर्व प्रातःकाल नियमित पूजा एवं आरती का आयोजन किया गया, जिसमें श्री अग्रसेन अग्रवाल समाज एवं श्री बांके बिहारी परिवार के पदाधिकारीगण नियमित रूप से सहभागिता कर रहे हैं। आज के पूजन कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के महामंत्री अभिषेक मित्तल, युवा मंडल से तुषार गुप्ता, श्री बांके बिहारी परिवार से विवेक अग्रवाल, राजन टंडन, मनोज अग्रवाल, नेहा टंडन, मोहिनी अग्रवाल सहित अन्य श्रद्धालु सपत्नी उपस्थित रहे।

संध्या काल में आयोजित विशेष आरती में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. बृज बिहारी अग्रवाल, श्री अग्रसेन अग्रवाल समाज के वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्य, ने सहभागिता की तथा विधिवत आरती सम्पन्न कराई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जैसे आयोजन समाज के नैतिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक उत्थान के लिए अत्यंत आवश्यक हैं और उन्होंने आयोजकों के प्रयासों की भूरी-भूरी सराहना की।

प्रतिदिन कथा उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जा रहा है। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आगामी दिनों में भी भक्तिमय, अनुशासित एवं आध्यात्मिक वातावरण में निरंतर जारी रहेगा।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments