प्रयागराज। संस्था ” स्पर्श फिजिकल आर्ट एंड कल्चर ” द्वारा 23 जुलाई को अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस के अवसर पर चंद्रशेखर आज़ाद पार्क में अमर क्रांतिकारी बलिदानी चंद्रशेखर के जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति “चंद्रशेखर आज़ाद” का भारी दर्शको के बीच सफलता पूर्वक भव्य एवं दिव्य मंचन हुआ । मुख्य अतिथि के रूप मे दया शंकर मिश्र ” दयालु ” एवं विशिष्ट अथिति के तौर पर पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी की उपस्थिति रही| कार्यक्रम संयोजक राजू जयसवाल रहे | मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात सम्मानित कलाकारों के द्वारा नाटक का मंचन किया गया।
नाटक के भाव पूर्ण दृश्य देखकर दर्शक भावविभोर हो गए। नाट्य मंचन के पश्चात मुख्य अतिथि ने कलाकारों की प्रशंसा की और सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । आगे इसी प्रकार के मंचन के लिए कलाकारों को प्रोत्साहित किया। नाटक मे मुख्य किरदार चंद्रशेखर आज़ाद के रूप मे अंशुदीप धूसिया दिखे| सुखदेव के रूप मे हर्ष कुमार पांडेय , एवं वीर भद्र तिवारी के किरदार मे पंकज पांडेय जॉन नॉट बावर के किरदार मे भूपेंद्र सिंह , संगीत निर्देशक – सूरज पाल इसके साथ ही प्रांजल – किशोर चंद्रशेखर, सूत्रधार – प्रबल, वेद द्रिवेदी, रविश त्रिपाठी , सिपाही – आयुष पांडेय, आयुष त्रिपाठी, देव, राजेश, गंडा सिंह – देव, गाँधी – रविश, DIG – धीरेंद्र यादव, कैदी – प्रिंस, शिवांश, आयुष्मान आदि ने अपने किरदार को बखूबी निभाया!
नाटक का निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी पंकज पांडेय ने किया । सह निर्देशन हर्ष कुमार पांडेय का था।
Anveshi India Bureau