Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomePrayagrajसनातन धर्मानुयाईयों में श्रद्धा है समर्पण नहीं - डॉ अनिरुद्ध जी

सनातन धर्मानुयाईयों में श्रद्धा है समर्पण नहीं – डॉ अनिरुद्ध जी

प्रयागराज 6 अप्रैल। श्री नव संवत्सर मानस समिति कल्याणी देवी मंदिर प्रयागराज के तत्वावधान में आयोजित श्री राम कथा कार्यक्रम में मध्यान 12:00 बजे कथा स्थल माता कल्याणी देवी पार्क में भगवान श्री रामचंद्र जी का प्राकटयोंत्सव (अवतार) कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर कथा व्यास पूज्य डॉ अनिरुद्ध जी महाराज ने ‘भये प्रकट कृपाला दीन दयाला’ भजन का संगीतमय गायन किया एवं भगवान राम को भोग अर्पित किया। मुख्य यजमान पंo कृष्ण कुमार पाठक ने भगवान राम की भव्य दिव्य आरती एवं पंo शिवकुमार त्रिपाठी ने जन्मोत्सव पूजा संस्कार कार्यक्रम किया।

 

वृंदावन धाम से पधारे पूज्य व्यास डॉ अनिरुद्ध जी महाराज ने कहा सनातन धर्मी बहादुर है, उनमें धर्म व ईश्वर के प्रति श्रद्धा एवं विश्वास तो है किंतु समर्पण के भाव की कमी है। यही कारण है कि एक काल विशेष में जहां कुछ सनातनी – हिंदू योद्धाओं एवं वीरांगनाओं ने दुश्मनों की जान लेने व जान देने की लड़ाई लड़ी वही कुछ लोग भय व लोभ वश धर्मांतरित हो गए। अब पुनः सनातन धर्मियों को संगठित होना चाहिए और हनुमान जी की तरह अपनी शक्ति पहचानना चाहिए। श्री नव संवत्सर मानस समिति के संयोजक एवं मां कल्याणी देवी मंदिर के अध्यक्ष पंo सुशील कुमार पाठक ने सनातन धर्मियों का आवाहन किया कि उन्हें अपनी शक्ति और ईश्वर की कृपा पर पूर्ण भरोसा होना चाहिए। श्री नव संवत्सर मानस समिति के अध्यक्ष पंo उदयभान करवरिया ने कहा कि हजारों वर्षों तक मानसिक दुर्दशा व दबाव में जीने वाले सनातन धर्मी हिंदुओं को उनके सुरक्षा, सम्मान व समृद्धि का ध्यान रखने वाली सरकार का संरक्षण मिला है जो सभी नागरिकों व देशवासियों को समान भाव से देखती हैं और सब का विकास भी कर रही है।

 

श्री राम कथा कार्यक्रम में औद्योगिक विकास मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी एवं श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी पूर्व महापौर ने भी पूज्य व्यास डॉ अनिरुद्ध जी को माल्यार्पण करके आशीर्वाद लिया। सर्वश्री अनिल कुमार पाठक, कृष्ण कुमार पाठक, मुकेश पाठक, शिवकुमार त्रिपाठी, महामंत्री सुबोध खन्ना, राकेश चौरसिया, कुंवर जी टंडन एडवोकेट, आनंद जी टंडन, कुमार नारायण, शिव कुमार वैश्य, सतीश कुमार वैश्य, विजय वैश्य, अनिल चौरसिया, आनंद जी टंडन (पप्पन भैया), प्रकाश डालमिया, राजेश केसरवानी आदि ने भगवान राम माता सीता प्रभु हनुमान जी एवं लक्ष्मण जी की आरती किया।

 

 

श्री नव संवत्सर मानस समिति के संयोजक पंo सुशील कुमार पाठक ने प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था के लिए श्रीमान जिला अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सफाई व्यवस्था व जल संस्थान के लिए नगर निगम एवं जल संस्थान तथा समस्यामुक्त कार्यक्रम संपादन के लिए सभी सभासद गण सर्वश्री ओम प्रकाश द्विवेदी, परवेज अंसारी, साहिल अरोरा, नीरज टंडन तथा विद्युत व्यवस्था के लिए श्री हरि कृष्ण यादव (राजू), श्री सोनल साहनी (सोनल लाइट हाउस) तथा टेंट पंडाल व्यवस्था के लिए श्री रघुकुल मणि राय (गुड्डू) के प्रति आभार ज्ञापित किया।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments