Kamal Haasan Movie Thug Life Controversy: कमल हासन के कथित भाषा विवाद के बाद कर्नाटक में फिल्म ‘ठग लाइफ’ की रिलीज अटकी हुई है। इस पर आज गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है कि राज्य में फिल्म के प्रदर्शन में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ सरकार सख्त एक्शन ले।
कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ की कर्नाटक में अटकी रिलीज पर आज गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राज्य में फिल्म की स्क्रीनिंग में अड़चन डालने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। इससे पहले मंगलवार 17 जून को सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि इस फिल्म को राज्य में रिलीज किया जाना चाहिए। कोर्ट ने कहा था कि कानून के अनुसार सीबीएफसी मंजूरी वाली फिल्म को हर राज्य में रिलीज किया जाना चाहिए।
Courtsy amarujala