अधिवक्ता संघ तहसील फूलपुर जनपद प्रयागराज के वार्षिक चुनाव 2025-26 के चुनाव के नामांकन के लिए आज अंतिम तिथि थी एल्डर कमेटी तहसील फूलपुर के चेयरमैन श्री भारत लाल सिंह व चुनाव अधिकारी राम अभिलाष पटेल ने बताया कि शाम 4:00 बजे तक अध्यक्ष पद के लिए धर्मराज यादव तथा उपाध्यक्ष वरिष्ठ श्री हृदय सिंह उपाध्यक्ष कनिष्ठ मो शारिब व महामंत्री के लिए इंद्रजीत मौर्य कोषाध्यक्ष के लिए तीर्थराज यादव व प्रमुख उप मंत्री विनोद कुमार यादव वह सहायक उप मंत्री कमल कुमार पटेल व पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए वीरेंद्र प्रताप सिंह व प्रकाशन मंत्री वरिष्ठ राधा रमन यादव व प्रकाशन मंत्री कनिष्ठ संदीप श्रीवास्तव व ऑडिटर के लिए राम बहादुर तथा कार्यकारिणी सदस्य के लिए 12 सदस्यों ने नामांकन पत्र दाखिल किए नामांकन पत्रों की जांच 19-03-2025 तथा वापसी 20-03-2025 को होगी।
Anveshi India Bureau